पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कैसे बेहतर साबित हो सकते हैं अब्दुल रहमान और उमर गुल?
पाकिस्तान क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दो नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अब्दुल रहमान को अंतरिम मुख्य कोच और उमर गुल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल मजीद क्रमशः बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच बने रहेंगे। आइए जानते हैं नई नियुक्तियों से पाकिस्तान क्रिकेट में क्या बदलाव हो सकता है।
घरेलू सर्किट के बेहतरीन कोचों में होती है रहमान की गिनती
रहमान को एक दशक से ज्यादा का कोचिंग अनुभव है। घरेलू सर्किट में उनकी गिनती बेहतरीन कोचों में होती है। उन्होंने कई घरेलू टीमों के साथ मुख्य कोच के रूप में काम किया है। हाल में उन्होंने दक्षिणी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा टीम को कोचिंग दी। वह वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के साथ भी काम किया था।
कैसा रहा है रहमान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
43 साल के रहमान का अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा लेकिन काफी प्रभावशाली रहा है। उनकी कोचिंग से निश्चित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में ही 29.39 की औसत और 2.53 की इकॉनमी रेट से 99 विकेट लिए थे। इसी तरह 31 वनडे मैचों में उन्होंने 38.06 की औसत और 4.21 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए थे। उन्होंने 8 टी-20 मैच में भी 11 विकेट झटके थे।
संन्यास के बाद से ही कोचिंग में सक्रिय हैं गुल
पूर्व तेज गेंदबाज गुल ने 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह संन्यास के तुरंत बाद कोचिंग में लग गए थे। PSL के पिछले सीजन से वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी कोचिंग में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। बाद में बोर्ड के साथ तालमेल की कमी के चलते उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ा।
खिलाड़ियों को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करना चाहेंगे गुल
40 साल के गुल काफी योग्य गेंदबाज थे, लेकिन उनकी करियर ज्यादातर समय चोटों से प्रभावित रहा। वह खिलाड़ियों को बेहतर खेल के साथ फिटनेस के प्रति भी जागरूक करना चाहेंगे। वह चाहेंगे कि जो समस्याएं उन्हें झेलनी पड़ी उससे खिलाड़ियों को दो-चार नहीं होना पड़े। गुल ने 47 टेस्ट में 3.47 की इकोनमी से 163 विकेट लिए थे। 130 वनडे मैचों में उन्होंने 5.19 की इकॉनमी से 179 विकेट और 60 टी-20 मैचों में 85 विकेट लिए थे।
शादाब को टी-20 टीम की कमान, बाबर समेत कई सीनियर्स को आराम
अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने अनुभवी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ को आराम दिया है। PSL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले सईम अयूब और इहसानुल्लाह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। इसके अलावा इमाद वसीम और फहीम अशरफ को वापस टीम में बुलाया गया है। स्टार स्पिनर शादाब खान को टी-20 का कप्तान बनाकर बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।