पाकिस्तानी खिलाड़ी की BCCI से मांग, 'कोचिंग करने दो, पंड्या को नंबर वन ऑलराउंडर बना दूंगा'
2019 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी रथ जारी है। बृहस्पतिवार को भारतीय टीम ने अपने छठे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने BCCI से एक खास मांग की। जानिए क्या है पूरी खबर।
BCCI से की अब्दुल रज्जाक ने यह मांग
विश्व कप में अब तक औसत प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या की पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कई खामियां निकाली। लेकिन साथ ही रज्जाक ने पंड्या को दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर बनाने के लिए BCCI से उनकी कोचिंग करने की मांग भी की। रज्जाक ने BCCI से कहा कि वह पंड्या को सिर्फ दो हफ्ते में दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर बना सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर BCCI से निवेदन किया।
सिर्फ दो हफ्ते में मैं हार्दिक पंड्या को नंबर वन ऑलराउंडर बना सकता हूं- अब्दुल रज्जाक
रज्जाक ने कहा, "मैंने पंड्या का खेल देखा, उनमें ताकत ज़रूर है, लेकिन सुधार की भी ज़रूरत है। बल्लेबाज़ी के दौरान पंड्या का सिर स्थिर नहीं रहता और उनका बैलेंस और बैट फ्लो भी ठीक नहीं है। गेंदबाज़ी में भी सुधार की ज़रूरत है।" रज्जाक ने आगे कहा, "मैं BCCI से निवेदन करता हूँ कि अगर वो दो हफ्ते के लिए मुझे पंड्या को ट्रेन करने का मौका दे, तो मैं उसे दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर बना सकता हूं।"
अब्दुल रज्जाक ने वीडियो जारी कर BCCI से किया निवेदन
विश्व कप में अभी तक औसत रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए 2019 क्रिकेट विश्व कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पंड्या ने पांच मैचों में अब तक 35.50 की औसत से सिर्फ 142 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में वह सिर्फ पांच विकेट ही हालिस कर सके हैं। जबकि हार्दिक पंड्या को कई बार चार नंबर पर भी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला है। लेकिन टी-20 की तरह वनडे क्रिकेट खेलने वाले पंड्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
हार्दिक पंड्या को ट्रेनिंग देने की चाह रखने वाले अब्दुल रज्जाक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान के लिए 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले रज्जाक ने 46 टेस्ट में 1,946 रन और 100 विकेट लिए हैं। टेस्ट में रज्जाक के नाम तीन शतक हैं। वनडे क्रिकेट के 265 मैचों में रज्जाक के नाम 5,080 रन और 269 विकेट हैं। वनडे में भी रज्जाक के नाम तीन शतक हैं। टी-20 क्रिकेट के 32 मैचों में रज्जाक ने 393 रन और 20 विकेट अपने नाम किए हैं।