Page Loader
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस टीम से खेलते नज़र आएंगे

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस टीम से खेलते नज़र आएंगे

Oct 01, 2019
12:16 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट जगत में 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न से पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नज़र आएंगे। ब्रिस्‍बेन हीट ने मंगलवार को जानकारी दी कि BBL के आगामी सीज़न के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ करार किया है। बता दें कि एबी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही दुनियाभर में टी-20 लीग खेल रहे हैं।

बयान

क्रिस लिन के साथ जुड़ने से मैं उत्‍साहित हूं- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने बताया कि उन्होंने इस टीम के बारे में ब्रेंडन मैकुलम से सुना था। इसके बाद उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के साथ खेलने की इच्छा जताई थी। डिविलियर्स ने कहा, "मैंने IPL में क्रिस लिन से बातचीत की। मुझे उनके खेलने का अंदाज पसंद है, वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना पसंद करता है, वह बहुत अच्‍छा टीम साथी लगता है। वह अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना पसंद करता है, लिन के साथ जुड़ने से मैं उत्‍साहित हूं।"

प्रतिक्रिया

हम एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में पाकर बहुत खुश हैं- ब्रिस्बेन हीट के कोच

ब्रिस्बेन के कोच डेरेन लीमैन ने कहा, "विश्‍वस्‍तरीय खिलाड़ी हर रोज़ नहीं आते और डिविलियर्स जैसे स्‍तर का खिलाड़ी BBL में खेलेगा, तो सिर्फ ब्रिस्बेन ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए अच्‍छा रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं। शानदार कौशल, लीडर और बेहतरीन सुधार। हम उन्‍हें अपनी टीम में पाकर खुश हैं।" बता दें कि डिविलियर्स BBL के अगले सीज़न में 6 मैच खेलेंगे और अगर टीम क्‍वालिफाई करती है तो फाइनल में भी शिरकत करेंगे।

जानकारी

इसी साल दिसंबर से होगा BBL के अगले सीज़न का आगाज़

बता दें कि BBL के अगले सीज़न का आगाज़ इसी साल 17 दिसंबर से होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीज़न में भी कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, डिविलियर्स इस लीग के मध्य में ब्रिस्बेन के साथ जुड़ेंगे।

टी-20 लीग

हाल ही में इंग्लैंड की टी-20 लीग में खेलते नज़र आए थे डिविलियर्स

बता दें कि डिविलियर्स हाल ही में इंग्लैंड की टी-20 लीग वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में खेलते नज़र आए थे। इस लीग में डिविलियर्स ने मिडिलसेक्‍स के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट की आठ पारियों में डिविलियर्स ने चार अर्धशतक लगाए थे। वहीं इससे पहले वह कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में भी खेलते नज़ए आए थे। डिविलियर्स क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।

IPL

IPL में RCB के लिए खेलते हैं डिविलियर्स

बता दें कि डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहले सीज़न से ही खेल रहे हैं। इस लीग में अब तक कई टीमों का हिस्सा रह चुके डिविलियर्स वर्तमान में कोहली के नेतृत्व वाली RCB का हिस्सा हैं। IPL के पिछले सीज़न डिविलियर्स ने 13 मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए थे। डिविलियर्स के नाम IPL के 154 मैचों में 151.24 के स्ट्राइक रेट से 4,395 रन हैं। जिसमें तीन शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।

संन्यास

मई, 2018 में डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 19,000 रन बनाने के बाद डिविलियर्स ने मई, 2018 में अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया। वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में डिविलियर्स ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी डिविलियर्स के ही नाम है। टी-20 क्रिकेट के 295 मैचों में डिविलियर्स के नाम 37.20 की औसत और 149.84 के स्ट्राइक रेट से 8,186 रन हैं।