अगले साल RCB में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स, बैंगलोर को बताया अपना दूसरा घर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। डिविलियर्स इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नजर नहीं आए, लेकिन अगले सीजन उनके लीग में दिखने की पूरी उम्मीदें हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डिविलियर्स ने कहा है कि वह अगले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कैंप में दिखाई देंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह किस रोल में होंगे।
अगले साल निश्चित तौर पर IPL में दिखूंगा- डिविलियर्स
VUSport के साथ बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि फिलहाल उन्होंने फैसला नहीं लिया है, लेकिन निश्चित तौर पर वे अगले साल IPL में नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं किस रोल में रहूंगा, लेकिन मैं इसे मिस कर रहा हूं। संभवतः मेरे दूसरे घर चिन्नास्वामी में अगले साल कुछ मैच खेले जाएंगे और मैं इसमें शामिल होना पसंद करूंगा। मैं पूरी तरह भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा।"
RCB की 'हाल ऑफ फेम' में शामिल हुए हैं डिविलियर्स
हाल ही में RCB ने डिविलियर्स को अपनी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया था। यह पहला मौका था जब लीग की किसी फ्रेंचाइजी ने किसी खिलाड़ी को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया है। डिविलियर्स के अलावा क्रिस गेल को भी यह सम्मान दिया गया है। इस घोषणा के दौरान डिविलियर्स वर्चुअल तरीके से फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और यह घोषणा की गई थी कि अगले साल चिन्नास्वामी में उन्हें और गेल को सम्मानित किया जाएगा।
पिछले साल डिविलियर्स ने लिया था क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास
पिछले साल IPL की समाप्ति के कुछ दिनों बाद ही डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बताया था कि वह 37 साल की उम्र में पहले जैसी ऊर्जा महसूस नहीं कर रहे और इसीलिए संन्यास ले रहे हैं। इससे पहले डिविलियर्स ने 2018 में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद लंबे समय तक उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बात चली थी, लेकिन यह कभी हो नहीं पाया।
RCB के लिए शानदार रहा डिविलियर्स का करियर
डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना IPL करियर शुरु किया था। 2011 में वह RCB आए थे और फिर 2021 तक इसी टीम के लिए खेले। डिविलियर्स ने RCB के लिए खेले 156 मैचों में 41.20 की औसत के साथ 4,491 रन बनाए हैं। RCB के लिए डिविलियर्स ने 37 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। इस टीम के लिए उन्होंने अपने रन लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।