LOADING...
डिविलियर्स ने किया कन्फर्म, टी-20 विश्व कप खेलने के लिए मार्क बाउचर से कर रहे बात

डिविलियर्स ने किया कन्फर्म, टी-20 विश्व कप खेलने के लिए मार्क बाउचर से कर रहे बात

लेखन Neeraj Pandey
Jan 14, 2020
05:32 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (CSA) हाल ही में काफी बदलाव से गुजरा है और इस बीच एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी ने फिर जोर पकड़ी है। टीम के नए कोच बनने के बाद ही मार्क बाउचर ने कहा था कि वह डिविलियर्स को टीम में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। अब डिविलियर्स ने भी यह बात स्वीकार की है कि वह टी-20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हैं।

बयान

बाउचर, स्मिथ और डू प्लेसी से कर रहा हूं बात- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने वापसी पर बात करते हुए कहा कि वह मार्क बाउचर, ग्रीम स्मिथ और फाफ डू प्लेसी से इसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम सब इसे करने के लिए उस्तुक हैं। हालांकि, इस बात को सच करने से पहले काफी कुछ सही करने की जरूरत है।" डिविलियर्स ने यह भी कहा कि मैनेजमेंट के इस बड़े बदलाव ने उन्हें वापसी के लिए प्रेरित किया है।

बयान

डू प्लेसी ने कही थी टी-20 विश्व कप से पहले डिविलियर्स को वापस लाने की बात

पिछले साल दिसंबर में पर्ल रॉक्स को मजांसी सुपर लीग जिताने के बाद डू प्लेसी ने कहा था कि वह हर जगह डिविलियर्स से जुड़े सवालों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, "लोग चाहते हैं कि डिविलियर्स खेलें और मैं भी कुछ अलग नहीं चाहता। डिविलियर्स के साथ वापसी को लेकर बातचीत 2-3 महीनों से चल रही है।" डू प्लेसी ने यह भी कहा था कि साल में 20 टी-20 खेलना डिविलियर्स के लिए मुश्किल नहीं होगा।

समय

डिविलियर्स की वापसी कराने के लिए अफ्रीका के पास है पर्याप्त समय

यदि दक्षिण अफ्रीका चाहती है कि डिविलियर्स उनके लिए टी-20 विश्व कप में खेलें तो उन्हें जल्द से टीम में वापस लाया जाना चाहिए। उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में छह और अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। डिविलियर्स को टी-20 विश्व कप से पहले टीम में लाया जा सकता है जिससे कि वह अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर सकें।

2019 विश्व कप

2019 विश्व कप के दौरान भी हुई थी डिविलियर्स की वापसी की चर्चा

2019 विश्व कप के बीच में ही खबरें आई थीं कि डिविलियर्स ने विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी और खुद को टीम में शामिल करने के लिए सिलेक्टर्स पर दबाव बनाया था। हालांकि, विश्व कप समाप्त होने के बाद डिविलियर्स ने इन बातों का खंडन किया था और सिलेक्टर्स पर दबाव बनाने की बातों को बकवास करार दिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप 2019 काफी निराशाजनक रहा था।