Page Loader
IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं डिविलियर्स

IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं डिविलियर्स

Mar 21, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने दुनिया की तमाम टी-20 लीग में खेलना जारी रखा है। वह 09 अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह आगामी सीजन में कुछ बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

उपलब्धि

5,000 रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे डिविलियर्स

IPL में डिविलियर्स ने अब तक 169 मैचों में 40.40 की औसत से 4,849 रन बनाए हैं। वह IPL के 14वें सीजन में 151 रन और बनाते ही 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ छठवें बल्लेबाज बनेंगे। लीग इतिहास में उनसे पहले यह मुकाम विराट कोहली (5,878), सुरेश रैना (5,368), डेविड वॉर्नर (5,254), रोहित शर्मा (5,230) और शिखर धवन (5,197) कर चुके हैं।

चौके और छक्के

250 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं डिविलियर्स

डिविलियर्स ने IPL में कुल 235 छक्के लगाए हैं और वह 200 से अधिक छक्के लगाने वाले पांच खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल (349) ऐसा कर चुके हैं। वहीं IPL में डिविलियर्स ने अब तक 390 चौके लगाए हैं। वह लीग में 400 चौके लगाने वाले कुल नवें और दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।

IPL 2021

डिविलियर्स हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

डिविलियर्स ने अब तक IPL में 38 अर्धशतक लगाए हैं। उनके पास अगले सीजन में सुरेश रैना (38), रोहित शर्मा (39) और विराट कोहली (39) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। डिविलियर्स ने अब तक RCB की ओर से 42 की औसत से 4,209 रन बनाए हैं। वह RCB की ओर से 4,500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें RCB की ओर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं।

क्या आप जानते हैं?

IPL में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं डिविलियर्स

IPL में डिविलियर्स को सबसे ज्यादा बार (23 बार) 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है। उनके बाद इस सूची में क्रिस गेल आते हैं, जिन्हें 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया है।