आरोन फिंच के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच मंगलवार (17 नवंबर) को 34 साल के हो गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच ने अब तक 38 वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है और 21 में टीम को जीत दिलवाई है।
दूसरी तरफ 37 टी-20 इंटरनेशनल में भी टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 19 में जीत मिली है।
आइए एक नजर डालते हैं उनके रिकार्ड्स और आंकड़ों पर।
आंकड़े
वनडे और टी-20 करियर के आंकड़े
आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 129 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.84 की औसत और 88.31 के स्ट्राइक रेट से 4,983 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 16 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में फिंच ने 38.43 की औसत और 154.64 की स्ट्राइक रेट से 2,114 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं।
वनडे
वनडे क्रिकेट के कुछ अन्य आंकड़े
फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच 17 रन और बनाते ही 5,000 के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
ICC वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच दंसवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 43.72 की औसत से 787 रन बनाए हैं।
वहीं फिंच ने अपने वनडे करियर में एडम गिलक्रिस्ट के बराबर 16 शतक लगाए हैं।
टी-20 का लेखा-जोखा
टी-20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच का टी-20 करियर शानदार रहा है। उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (172) है। वहीं डेविड वार्नर (2,265) के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच टी-20 इंटरनेशनल में दंसवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में उनका सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट हैं।
टी-20
कुछ अन्य दिलचस्प आंकड़े
फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक (47 गेंदों में) लगाया है। वहीं कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर (172) भी उनके ही नाम है।
फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे ज्यादा छक्के (96) लगाए हैं। विश्व के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की इस सूची में वह छठे बल्लेबाज हैं।
वहीं सबसे ज्यादा चौके (218) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं।