अभिषेक शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आखिरी मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज शुरू होगी।
5 मैचों की इस सीरीज में अभिषेक शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अभिषेक भारतीय टीम से निरंतरता से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज उनके टीम में बने रहने के लिए अहम साबित होगी।
आइए जानते हैं चोपड़ा ने क्या कहा है।
बयान
अब तक निरंतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं अभिषेक- आकाश
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'गेम प्लान' में बोलते हुए आकाश ने कहा कि अभिषेक का फॉर्म उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
उन्होंने कहा, "शुरुआत में अपने दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक बनाया था। उसके बाद बहुत सारी उम्मीदों के बीच पर्याप्त प्रदर्शन नहीं कर सके। इसलिए, मुझे लगता है कि अभिषेक के लिए यह अंतिम अवसर है। अगर वह अच्छा खेलते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात होगी।"
बयान
अभिषेक को संजू सैमसन की तरह मौकों को भुनाना चाहिए- आकाश चोपड़ा
चोपड़ा का कहना है कि जैसे संजू सैमसन ने पिछले कुछ मौकों को भुनाया है, वैसे ही अभिषेक को भी करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में अभिषेक को भी वैसे ही करना होगा, जैसे संजू ने अपने पिछले 3 मैचों में किया है।"
चोपड़ा ने आगे कहा कि भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और यशस्वी जायसवाल भी टी-20 टीम में प्रबल दावेदार हैं।
आंकड़े
अभिषेक ने खेले हैं 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
अभिषेक ने अब तक भारतीय टीम से 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 23.27 की औसत और 171.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 256 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाया है।
अभिषेक ने 2024 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह भारत से वनडे और टेस्ट में अब तक नहीं खेल सके हैं।
आंकड़े
घरेलू क्रिकेट में अच्छा रहा था अभिषेक का हालिया प्रदर्शन
अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में 7 पारियों में 42.50 की औसत और 216.10 की शानदार स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था।
विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा था, जहां उन्होंने 8 मैचों में 58.37 की औसत और 130.44 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए थे।
उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 96 गेंदों में 170 रनों की शानदार पारी खेली थी।