Page Loader
विश्व कप: आकाश चोपड़ा ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बताया सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का दावेदार, जानिए आंकड़े
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

विश्व कप: आकाश चोपड़ा ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बताया सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का दावेदार, जानिए आंकड़े

Aug 27, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाबाद खान ने शानदार प्रदर्शन किया। वह गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावी रहे। आकाश चोपड़ा ने उन्हें वनडे विश्व कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का दावेदार बताया है। शादाब निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ 10 ओवर स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

बयान

शादाब ने पिछले 10 मुकाबलों में लिए 12 विकेट- चोपड़ा 

चोपड़ा ने कहा, "शादाब खान एक गंभीर नाम है। वह एक वास्तविक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 284 रन बनाए हैं, यानी लगभग 30 का औसत, जो बिल्कुल भी बुरा नहीं है। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 5.14 की है। उन्होंने 87 ओवर गेंदबाजी की है। इसलिए उन्होंने हर बार लगभग 8 ओवर गेंदबाजी की है और 256 गेंदें भी खेली हैं। वह प्रति मैच 25 गेंदें खेल रहे हैं।"

प्रदर्शन

वनडे में शादाब का प्रदर्शन

शादाब ने 7 अप्रैल, 2017 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 59 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 57 पारियों में उन्होंने 32.18 की औसत और 5.11 की इकॉनमी से 77 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 विकेट है। वनडे की 36 पारियों में शादाब ने 28.84 की औसत और 83.64 की स्ट्राइक रेट से 721 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।