आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बताई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ताकत
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ताकत पर बात की है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम इस प्रारूप में विशेष रूप से मजबूत है।
उन्होंने कहा कि ये टीम टेस्ट और टी-20 में जरूर संघर्ष कर रही है, लेकिन वनडे में यह मजबूत टीम है।
यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा।
बयान
चोपड़ा ने बल्लेबाजों की सराहना की
चोपड़ा ने वनडे में फखर जमान, सऊद शकील, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि बाबर ने 123 वनडे पारियों में 55.73 की औसत से 6,000 से अधिक रन बनाए हैं। रिजवान और जमान का औसत भी इस प्रारूप में 40 के आसपास है।
चोपड़ा ने कहा, "जब मैं उनकी बल्लेबाजी को देखता हूं...तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वनडे में ही सामने आता है।"
बयान
पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का मिलेगा फायदा- चोपड़ा
चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की घरेलू परिस्थितियों को भी टीम के लिए फायदे का सौदा बताया।
उन्होंने कहा, "वे किसी और की तुलना में परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं और यह एक बड़ी ताकत है।"
उन्होंने टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत का भी उल्लेख किया।
बता दें, पाकिस्तान 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।