
डेविड वार्नर अपने आखिरी टेस्ट के लिए मैदान पर उतरे, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ।
साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने जहां उन्हें गले लगाया, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
यह वार्नर के लिए काफी भावुक कर देने वाला क्षण था। दरअसल, वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। पहले दिन स्टंप तक वार्नर 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
ट्विटर पोस्ट
वार्नर को ऐसे मिला गार्ड ऑफ ऑनर
A poignant moment as David Warner takes the field for his farewell Test, emotions running high 👏#PAKvsAUS #WTC25 #DavidWarner pic.twitter.com/QkxquNaYWr
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) January 3, 2024
प्रदर्शन
टेस्ट में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई
वार्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 112 टेस्ट की 204 पारियों में 44.62 की औसत और 70.29 की स्ट्राइक रेट से 8,701 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक और 26 शतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रन है। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927) और स्टीव स्मिथ (9,472) हैं।