2021 में तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं दिमुथ करुणारत्ने, जानें आंकड़े

श्रीलंका की टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले में करुणारत्ने 147 रनों की पारी खेलकर आउट हुए हैं। घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करुणारत्ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 132 रन बना चुके थे। आइए जानते हैं 2021 में अब तक कैसा रहा है उनका टेस्ट में प्रदर्शन।
इस साल अब तक खेली 10 पारियों में ही करुणारत्ने 771 रन बना चुके हैं और साल के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे अधिक रन इस साल केवल जो रूट (1,455) और रोहित शर्मा (906) ने बनाए हैं। हालांकि, रूट ने इस साल 23 तो वहीं रोहित ने 21 टेस्ट पारियां खेली हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो करुणारत्ने का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
इस साल के टेस्ट बल्लेबाजी औसत की बात करें तो करुणारत्ने ने रूट और रोहित दोनों को पीछे छोड़ रखा है। करुणारत्ने ने अब तक 77.10 की औसत के साथ रन बनाए हैं जो इस साल के टॉप-25 सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतर है। इस साल 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में करुणारत्ने के बाद औसत के मामले में रूट (66.13) दूसरे स्थान पर हैं।
इस साल का चौथा टेस्ट शतक लगाने के बाद अब करुणारत्ने दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल रूट ने सबसे अधिक छह शतक लगाए हैं। छह मैचों में चार शतक लगाकर करुणारत्ने ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस साल पाकिस्तान के फवाद आलम ने भी तीन शतक लगाए हैं। भारत के लिए रोहित ने सबसे अधिक दो शतक लगाए हैं।
जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक के साथ साल की शुरुआत करने के बाद करुणारत्ने ने अगली चार पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने करियर बेस्ट 244 रनों की पारी खेली थी और फिर 118 और 66 रनों की पारी भी खेली। पिछली पांच पारियों की बात करें तो अब तक करुणारत्ने ने लगभग 146 की औसत के साथ रन बनाए हैं।