#HappyBirthdayMourinho: आखिर कैसे मोरीनियो बने ट्रांसलेटर से दुनिया के बेस्ट फुटबॉल मैनेजर्स में से एक
26 जनवरी, 1963 को पुर्तगाल में जन्में होज़े मोरीनियो आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोरीनियो यूरोप के टॉप क्लब्स को मैनेज कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ा है। इसके पहले वह इंटर मिलान, रियल मैड्रिड और चेल्सी जैसे क्लबों को भी मैनेज कर चुके हैं। मोरिनिया फुटबॉल प्लेयर के तौर पर सफल नहीं हो पाए, लेकिन मैनेजर के तौर पर वह काफी सफल हैं। जानिए उनके जीवन की रोचक बातें।
पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहा, लेकिन फेल हुए
मोरीनियो के पिता प्रोेफेशनल फुटबॉलर थे और उनकी मां प्राइमरी स्कूल की टीचर थीं। उनके पिता ने पुर्तगाल के लिए एक मुकाबला खेला था। बचपन से ही मोरीनियो अपने पिता की तरह फुटबॉलर बनना चाहते थे। उन्होंने बेलेनेन्सेस की यूथ टीम ज्वाइन कर ली और वहां से फुटबॉल के गुर सीखे। रिवो अवे के साथ सीनियर करियर शुरु करने वाले मोरीनियो के पास प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने की पेस और पॉवर नहीं थी, इसीलिए उन्होंने फुटबॉल छोड़ने का निर्णय लिया।
फुटबॉल कोच बनने का लिया निर्णय
प्रोफेशनल फुटबॉलर नहीं बन पाने के बाद मोरिनियो ने फुटबॉल कोच बनने का निर्णय लिया। उनकी मां ने उन्हें बिजनेस स्कूल में भेजा, लेकिन मोरीनियो पहले दिन ही निकाल दिए गए। मोरीनियो का कहना था कि वह स्पोर्ट्स में ही रहेंगे। उन्होंने लिस्बन जाकर स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई शुरु कर दी। इंग्लिश और स्कॉटिश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा कोचिंग कोर्स हासिल करने के बाद उन्होंने पूर्व स्कॉटिश कोच एंडी रॉक्सबर्ग को प्रभावित किया।
ट्रांसलेटर के रूप में की थी शुरुआत
कोर्स खत्म होने के बाद मोरीनियो ने कई लोकल क्लबों के यूथ टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें बड़े क्लब जाना था। 1992 में स्पोर्टिंग सीपी ने टॉप विदेशी कोच बॉब रॉबसन को अपना कोच नियुक्त किया, जिन्हें अंग्रेजी बोलने वाले एक लोकल कोच की जरूरत थी। मोरीनियो इस जॉब के लिए सिलेक्ट हुए और उन्होंने रॉबसन के साथ टैक्टिस पर चर्चा करनी शुरु कर दी। 1993 में रॉबसन के साथ ही मोरीनियो भी पोर्टो गए।
बार्सिलोना ने बनाया असिस्टेंट कोच
रॉबसन और मोरीनियो की जोड़ी की बदौलत पोर्टो ने पुर्तगाल में राज करना शुरु कर दिया था और टीम चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। 1996 में रॉबसन को बार्सिलोना जाने का मौका मिला और यह जोड़ी एक बार फिर साथ ही गई। बार्सिलोना में मोरीनियो ने शानदार काम किया। रॉबसन ने एक बार फिर क्लब बदला लेकिन इस बार मोरीनियो बार्सिलोना में बने रहे। बार्सिलोना ने उन्हें अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया।
टॉप क्लब्स को मैनेज कर चुके हैं मोरीनियो
बेनेफिका के साथ मैनेजिंग करियर की शृुरुआत करने वाले मोरीनियो ने अब तक पोर्टो, चेल्सी, इंटर मिलान, रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे टॉप क्लबों को मैनेज किया है। 900 से ज़्यादा मुकाबले मैनेज कर चुके मोरीनियो के जीत का प्रतिशत 64 से ऊपर है। मैनेजिंग करियर में मोरीनियो ने पोर्टो और इंटर मिलान को चैंपियन्स लीग जिताया है। कुल मिलाकर अब तक मोरीनियो 24 मेजर ट्रॉफियां जीत चुके हैं और उन्हें बेस्ट मैनेजर्स में से एक कहा जाता है।