Page Loader
40 मैच खेल चुके यासिर शाह के टेस्ट में अदभुत आंकड़ों पर एक नजर

40 मैच खेल चुके यासिर शाह के टेस्ट में अदभुत आंकड़ों पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Aug 09, 2020
04:19 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी लेग-स्पिनर यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और खास तौर से विदेशों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शाह ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए थे। भले ही उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान को जीत नहीं मिली, लेकिन उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक नजर डालते हैं टेस्ट में उनके शानदार आंकड़ों पर।

पारी में चार विकेट

टेस्ट में इंग्लैंड में पांच बार लिए हैं पारी में चार विकेट

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट में शाह पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। उन्होंने 66/4 और 99/4 के प्रदर्शन के साथ टेस्ट में आठ विकेट हासिल किए। गौरतलब है कि यासिर ने इंग्लैंड में खेले पांच टेस्ट मैचों में पांच बार पारी में चार विकेट लिए हैं। उनके नाम 10/141 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड में अब 27 टेस्ट विकेट हो चुके हैं।

सबसे ज़्यादा विकेट

40 टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर हैं शाह

पाकिस्तान के लिए अब तक खेले 40 टेस्ट में शाह ने 30.17 की औसत के साथ 221 विकेट झटके हैं। 40 टेस्ट के बाद उनके नाम महान शेन वॉर्न और अनिल कुंबले से भी ज़्यादा विकेट हैं। वॉर्न ने 40 टेस्ट के बाद 187 और कुंबले ने 168 विकेट लिए थे। पहले 40 टेस्ट के बाद वह दुनिया के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर हैं।

चौथी पारी

2015 से चौथी पारी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं शाह

चौथी पारी में शाह के दमदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को कई बार मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। पिछले पांच सालों में उन्होंने 16 टेस्ट में चौथी पारी में 48 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्कोर का बचाव करते समय उनका औसत 23.00 का है। गौरतलब है कि अगले छह गेंदबाज मिलकर भी चौथी पारी में केवल 46 विकेट ही ले सके हैं।

विदेश में प्रदर्शन

जनवरी 2015 से विदेश में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं शाह

विदेशों में खेले गए टेस्ट मैचों में शाह का रिकॉर्ड अदभुत रहा है। जनवरी 2015 से वह घर से बाहर सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। इस दौरान शाह ने 21 टेस्ट में 35.85 की औसत के साथ 99 विकेट हासिल किए हैं। 34 वर्षीय गेंदबाज के बाद मोहम्मद आमिर (61), मोहम्मद अब्बास (42) और वहाब रियाज (37) जनवरी 2015 से विदेश में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं।