Page Loader
IPL: दिल्ली ने जीता सुपर ओवर, एक नजर IPL में हुए सभी आठों सुपर ओवर्स पर

IPL: दिल्ली ने जीता सुपर ओवर, एक नजर IPL में हुए सभी आठों सुपर ओवर्स पर

लेखन Neeraj Pandey
Mar 31, 2019
04:06 pm

क्या है खबर?

बीता रात दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया हाई-स्कोरिंग मुकाबला टाई रहा और सुपर ओवर से मुकाबले का निर्णय निकला। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 10 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता सात रन ही बना सकी और दिल्ली ने तीन रनों से मैच जीत लिया। IPL इतिहास का यह आठवां सुपर ओवर मुकाबला था। आइए एक नजर डालते हैं IPL में इसके अलावा हुए सातों सुपर ओवर्स मुकाबलों पर।

जानकारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम नहीं जीत सकी है सुपर ओवर

IPL इतिहास में अब तक आठ सुपर ओवर हुए हैं और हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। 2014 में कोलकाता ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर टाई कराया था।

2009

2009 में हुआ था पहला सुपर ओवर

IPL इतिहास का पहला सुपर ओवर 2009 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। जवाब में उतरी कोलकाता आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 18 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता केवल 15 रन ही बना सकी थी।

2010

2010 में पंजाब ने चेन्नई को दी सुपर ओवर में मात

2010 में किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 136 रन बनाए। जवाब में उतरी चेन्नई पार्थिव पटेल के अर्धशतक के बावजूद 136 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में पंजाब ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई नौ रन बनाकर ही आल आउट हो गई और पंजाब ने एक रन से मुकाबला जीत लिया।

2013

2013 में हुए दो सुपर ओवर

2013 का पहला सुपर ओवर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 रन बनाए। जवाब में उतरी बैंगलोर 15 रन ही बना सकी और पांच रनों से मुकाबला हार गई। 2013 के दूसरे सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स 11 रन बनाकर ही आल आउट हो गई।

2014

2014 में सुपर ओवर भी हुआ टाई, बाउंड्री के आधार पर जीता राजस्थान

2014 में IPL इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा। दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास का दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें 11-11 रन बना सकीं और सुपर ओवर मुकाबला भी टाई रहा। सुपर ओवर में आने से पहले राजस्थान ने कोलकाता से ज़्यादा बाउंड्री लगाई थी और इसी के आधार पर उन्हें मुकाबले में विजेता घोषित किया गया।

2015-2017

2015 और 2017 में हुए 1-1 सुपर ओवर

2015 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सुपर ओवर मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब नें 15 रन बनाए। जवाब में उतरी राजस्थान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे मात्र छह रन बनाकर आल आउट हो गए। इसके बाद 2017 में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच सुपर ओवर खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 11 रन बनाए, लेकिन जवाब में गुजरात केवल छह रन ही बना सकी।