Page Loader
जानिए टी-20 इंटरनेशनल में कब-कब 50 से भी कम के स्कोर पर सिमटी टीमें

जानिए टी-20 इंटरनेशनल में कब-कब 50 से भी कम के स्कोर पर सिमटी टीमें

लेखन Neeraj Pandey
Jun 19, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट काफी मशहूर है और इसमें खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस फॉर्मेट की एक खासियत यह भी है कि यदि किसी दिन टीम के विकेट लगातार गिरने लगे तो फिर टीमों का 100 रन बना पाना भी मुश्किल हो जाता है। कई टीमें तो 50 का स्कोर भी नहीं छू सकी हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही मैचों पर जब टीमें 50 से भी कम क ही स्कोर बना सकीं।

#1

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर सिमटी है तुर्की

अगस्त 2019 में तुर्की के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेक रिपब्लिक की टीम ने 278/4 का स्कोर खड़ा किया था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुदेश विक्रमशेखरा ने 36 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके और 10 छक्के शामिल थे। जवाब में तुर्की की टीम मात्र 21 के स्कोर पर ही सिमट गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों से मैच अपने नाम किया था।

#2

लुक्सेमबर्ग के खिलाफ 32 पर सिमटी तुर्की

अगस्त 2019 में लुक्सेमबर्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुर्की की टीम 28 रन ही बना सकी। तुर्की का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। अंकुश नंदा ने 2.3 ओवरों में केवल छह रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। जवाब में लुक्सेमबर्ग ने 3.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था।

#3

एक बार फिर 32 पर ही सिमटी तुर्की

लुक्सेमबर्ग के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रिया के खिलाफ भी तुर्की का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 32 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस बारक छह बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए और कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रिया ने 2.4 ओवरों में बिना विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया। तुर्की ने लगातार तीन मैचों में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

#4

श्रीलंका के सामने ढेर हो गई नीदरलैंड

2014 टी-20 विश्वकप के मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 39 रन ही बना सकी। टीम के चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका। एंजेलो मैथ्यूज और अजंता मेंडिस ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। श्रीलंका ने पांच ओवरों में एक विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

#5

इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन भी नहीं बना सके विश्व चैंपियन

मार्च 2019 में वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/6 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स ने 47 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 11.5 ओवरों में मात्र 45 के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए शिमरान हेटमायर (10) और कार्लोस ब्रेथवेट (10) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे।

जानकारी

46 पर ऑलआउट हो गई बोस्तवाना

पुरुषों की टी-20 विश्वकप अफ्रीका रीजन के फाइनल में नामीबिया के खिलाफ बोस्तवाना की टीम 46 के स्कोर पर ही सिमट गई। एक बल्लेबाज ने अकेले 21 रन बनाए तो वहीं छह रन अतिरिक्त के रूप में आए। नीमिबिया ने 10 विकेट से मैच जीता।