एशिया कप: गंभीर-अकमल की लड़ाई समेत टूर्नामेंट के कुछ विवादित लम्हों पर एक नजर
एशिया कप क्रिकेट ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें एशिया की टीमों की टक्कर देखने को मिलती है। पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए अहम टूर्नामेंट है क्योंकि ICC इवेंट्स के अलावा इसमें ही उन्हें दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिलती है। यह टूर्नामेंट जितना सफल रहा है उतने ही इसमें विवाद भी देखने को मिले हैं। आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप के कुछ सबसे विवादित लम्हों पर।
गंभीर और अकमल के बीच हुई तीखी बहस
2010 एशिया कप में 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी। इसी बीच कामरान अकमल ने गंभीर के खिलाफ कैच आउट की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया और ड्रिंक्स ब्रेक कर दिया। ब्रेक के दौरान गंभीर और अकमल के बीच तगड़ी बहस हो गई और धोनी तथा अन्य लोगों को जाकर मामला शांत कराना पड़ा था।
अख्तर और हरभजन में हुई कहासुनी
2010 में ही शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच भी भिड़ंत हुई थी। 47वें ओवर में हरभजन ने अख्तर की गेंद पर छक्का लगाया था और इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर हरभजन ने भारत को मैच जिताया था और जीत के बाद भी वह अफरीदी पर भड़के हुए नजर आ रहे थे। मैच के बाद अख्तर होटल में भी हरभजन से मिलने गए थे।
तस्कीन के हाथों में धोनी के सिर वाली फोटो
2016 एशिया कप फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें बांग्लादेश के तस्कीन अहमद के हाथ में धोनी का कटा हुआ सिर था। बांग्लादेश के पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद यह एडिट की गई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी। इस फोटो को लेकर काफी विवाद हुआ था और फिर जब फाइनल में धोनी ने ही भारत को जीत दिलाई थी तब बांग्लादेशी फैंस खूब ट्रोल भी हुए थे।
अंपायर के फैसले पर भड़के धोनी
2016 एशिया कप में अंपायर्स के फैसले को लेकर भी काफी नाराजगी देखने को मिली थी। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आशीष नेहरा की गेंद खुर्रम मंजूर के दस्तानों से लगते हुए धोनी के हाथों में गई थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था। धोनी इसके बाद काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने सीधे जाकर अंपायर से बात की थी। धोनी ने मैच के बाद भी इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया था।
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद सामी ने फेंका 17 गेंद का ओवर
2004 एशिया कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद सामी ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की थी। उन्होंने मेडन ओवर फेंकते हुए शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी याद नहीं रखने वाला ओवर डाला था। सामी ने 17 गेंदों का ओवर फेंका था जिसमें सात वाइड और चार नो-बॉल शामिल रहे थे। यह ओवर शमी कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।