
लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं भाईयों की ये जोड़ियां
क्या है खबर?
24 मई को पूरा विश्व ब्रदर्स डे मनाता है। हर फील्ड की तरह क्रिकेट में भी भाईयों की तमाम ऐसी जोड़ियां रही हैं जिन्होंने साथ में सफलता हासिल की है। वर्तमान समय की बात करें तो हार्दिक और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है।
हालांकि, बेहद कम ही जोड़ियां ऐसी रही हैं जिन्होंने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
एक नजर भाईयों की उन जोड़ियों पर जो लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं।
मार्क और स्टीव वॉ
क्रिकेट जगत की सबसे सफल भाईयों की जोड़ी
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव और मार्क वॉ जुड़वा भाई हैं और संभवतः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल भाईयों की जोड़ी हैं। स्टीव ने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। उन्होंने 168 टेस्ट में 10,927 और 325 वनडे में 7,569 रन बनाने के अलावा 287 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं।
मार्क ने 128 टेस्ट में 8,029 और 244 वनडे में 8,500 रन बनाए हैं। उन्होंने भी 144 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं।
ब्रेंडन और नाथन मैकुलम
ब्रेंडन और नाथन ने लंबे समय तक खेला है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन और नाथन मैकुलम ने लंबे समय तक साथ खेला है। ब्रेंडन कीवी टीम के कप्तान भी रहे हैं और उन्होंने अपने देश के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं।
दूसरी ओर नाथन ने कीवी टीम के लिए 84 वनडे और 63 टी-20 मुकाबले खेले हैं। ब्रेंडन आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज थे तो वहीं नाथन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे।
इरफान और युसुफ पठान
विश्व कप विजेता रह चुके हैं इरफान और युसुफ
इरफान पठान ने 2003 में अपन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और फिर 2007 में उनके बड़े भाई युसुफ ने भी अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था। इरफान ने भारत के लिए खेले 173 मुकाबलों में 2,821 रन बनने के अलावा 301 विकेट भी लिए हैं।
युसुफ ने भारत के लिए 79 मैचों में 1,046 रन बनाए हैं और 46 विकेट हासिल किए हैं। इरफान ने तीनों फॉर्मेट खेले तो वहीं युसुफ केवल लिमिटेड ओवर्स मुकाबले ही खेल सके थे।
अल्बी और मोर्ने मोर्कल
काफी सफल रहे हैं अल्बी और मोर्ने
अल्बी और मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के काफी सफल क्रिकेटर हैं। अल्बी ने 2004 और मोर्ने ने 2006 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। ऑलराउंडर अल्बी ने 109 मैचों में 1,412 रन बनाने के साथ 77 विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाज मोर्ने ने 86 टेस्ट में 309 और 117 वनडे में 188 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 44 टी-20 मैचों में 47 विकेट भी हासिल किए हैं।
मार्टिन और जेफ क्रो
सफल क्रिकेटर्स रहे हैं मार्टिन और जेफ
मार्टिन और जेफ क्रो ने न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। छोटे भाई मार्टिन ने पहले डेब्यू किया था और 77 टेस्ट में 5,444 रन के अलावा 144 वनडे में 4,704 रन भी बनाए थे।
बाद में डेब्यू करने वाले जेफ ने 39 टेस्ट में 1,601 और 75 वनडे में 1,518 रन बनाए। जेफ से 10 साल छोटे मार्टन ने 43 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं।