ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: बाबर आजम के प्रभावशाली आंकड़ों पर एक नजर
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण 49 ओवरों का खेल ही हो सका और बाबर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, दूसरे दिन वह अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े ही आउट हो गए। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर का प्रदर्शन शानदार रहा है और जानिए उनके आंकड़ों के बारे मेें।
टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक बाबर ने 684 रन बनाए हैं और इस टूर्नामेंट में वह अपना छठा टेस्ट खेल रहे हैं। उनका औसत 97.71 का है और 95 से ज़्यादा की औसत रखने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों की पारी के दौरान भी वह बेहद सहज नजर आए और एक और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे।
टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा रहा है बाबर का सफर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की हार के साथ पाकिस्तान ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बाबर ने 104 और 97 रनों की पारियां खेली थीं। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो बार नाबाद शतक लगाए और एक बार 60 रनों की पारी भी खेली। अब उन्होेंने 69 रनों की पारी के साथ इंग्लैंड दौरे की बेहतरीन शुरुआत की है।
बाबर ने लगाए हैं टेस्ट चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक
टेस्ट चैंपियनशिप में रनों के मामले में बाबर नौवें स्थान पर हैं। हालांकि, टॉप-10 के बल्लेबाजों में उन्होंने सबसे कम मैच खेले हैं। मार्नस लाबूशेन और बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से उन्होंने सबसे ज़्यादा चार शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं बाबर
पाकिस्तान के लिए अपना 27वां टेस्ट खेल रहे बाबर 45.69 की औसत के साथ 1,919 रन बना चुके हैं। उन्हें 2,000 रन पूरे करने के लिए केवल 81 रनों की जरूरत होगी और वह ऐसा करने वाले 33वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं। टेस्ट में रन बनाने के मामले में सलमान बट और शोएब मलिक को 69 रनों की पारी के दौरान पीछे छोड़ने के बाद अब वह अब्दुल रज्जाक (1,946) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।