IPL में एक मैदान पर सर्वाधिक जीत वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
बीते रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/5 का स्कोर बनाया, जवाब में DC की टीम 205/8 का स्कोर ही बना सकी।
यह इस मैदान पर MI की 50वीं जीत है। इस बीच IPL में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक जीत वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
MI ने वानखेड़े स्टेडियम में जीते हैं 50 मैच
जैसा कि उल्लेख किया गया है कि 5 बार की विजेता MI ने अपने घरेलू स्थल वानखेड़े स्टेडियम में अपनी 50वीं IPL जीत हासिल की।
वे लीग में एक ही मैदान पर सबसे अधिक 50 मैच (सुपर ओवर जीत सहित) जीतने वाली पहली टीम बन गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि DC के खिलाफ MI ने जो स्कोर (234/5) बनाया था, वह IPL इतिहास में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।
#2
KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में जीते हैं 48 मुकाबले
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन स्टेडियम में IPL में 48 जीत के साथ इस सूची में MI के बाद दूसरे स्थान पर है।
इस ऐतिहासिक मैदान ने फाइनल सहित कई यादगार मुकाबलों की मेजबानी की है। इसी मैदान पर IPL 2017 में KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 49 रन पर आउट कर दिया था।
ये लीग इतिहास में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है।
#3
CSK ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीते हैं 47 मैच
पिछले कुछ सालों में कई टीमों को IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में इस स्थान पर कुल मिलाकर 47 जीत हासिल की हैं। इस मैदान पर IPL 2011 के फाइनल में RCB को हराकर CSK ने अपना दूसरा खिताब जीता था।
CSK ने यहां पर कुल 66 मैच खेले हैं। यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 246 रन है।
#4
RCB ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीते हैं 41 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 87 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 जीत दर्ज की है।
इस मैदान पर पहला IPL मैच 2008 में आयोजित किया गया था, जहां ब्रेंडन मैकुलम ने ऐतिहासिक 158* रन बनाए थे। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल की 175*(66) रन की पारी भी इसी स्थान पर (2013 में) आई थी।
RCB का यहां सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है।
#5
सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR ने जीते हैं 36 मैच
IPL के उद्घाटन संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने जयपुर के इस मैदान पर IPL में कुल 55 मैच खेले हैं, जिसमें से 33 में जीत दर्ज की और 19 में हार का सामना किया है।
इस मैदान पर RR ने अपना सबसे बड़ा स्कोर 214 रन बनाया है, जबकि सबसे कम टीम स्कोर 59 रन बनाया।