टी-20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 13 रन से हरा दिया। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/9 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम 136/9 का स्कोर ही बना सकी। यह मैच वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के टी-20 करियर का 500वां मुकाबला बना। इस बीच टी-20 क्रिकेट में 500 या अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
आंद्रे रसेल (500 मैच)
रसेल टी-20 क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले विश्व के 5वें और अपने देश के चौथे खिलाड़ी बने। बल्लेबाजी में उन्होंने 27.38 की औसत और 169.86 की स्ट्राइक रेट से 8,490 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 121 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 31 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में रसेल ने 24.75 की औसत से 443 विकेट लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सुनील नरेन (513 मैच)
IPL 2024 के दौरान सुनील नरेन 500 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले स्पिनर और विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने थे। दुनिया की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा ले चुके नरेन ने अब तक 513 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 21.48 की औसत और 6.12 की इकॉनमी रेट से 552 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था।
शोएब मलिक (542 मैच)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक तीसरे सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर का आगाज 2005 में किया था। वह 542 मैचों की 503 पारियों में 36.40 की औसत और 127.56 की स्ट्राइक रेट से 13,360 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन है। वह इस प्रारूप में क्रिस गेल (14,562) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मलिक ने 182 विकेट लिए हुए हैं।
ड्वेन ब्रावो (573 मैच)
ड्वेन ब्रावो ने 2006 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने 573 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 24.29 की औसत और 8.24 की इकॉनमी रेट से 625 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह टी-20 प्रारूप में 600 से अधिक विकेट लेने वाले पहले और इकलोते गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 6,957 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।
किरोन पोलार्ड (660 मैच)
टी-20 प्रारूप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड के नाम पर दर्ज है। पोलार्ड ने 660 टी-20 मैचों में 31.46 की औसत और 150.98 की स्ट्राइक रेट से 12,900 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 104 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस प्रारूप में गेल और मलिक के बाद तीसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 316 विकेट चटकाए हैं।