अफगानिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में बनाए गए सर्वोच्च टीम स्कोर पर एक नजर
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में हार के बावजूद वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर हासिल किया।
श्रीलंका के खिलाफ 382 रन का पीछा करते हुए मेहमान टीम मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के शानदार शतकों के बाद भी 339/6 रन ही बना सकी और 42 रन से मैच हार गई।
यहां हम वनडे मैचों में अफगानिस्तान के सर्वोच्च टीम स्कोर पर नजर डाल रहे हैं।
परेशानी
अफगानिस्तान के लिए दिल तोड़ने वाली रही हार
पल्लेकेले में श्रीलंका ने पथुम निसांका के दोहरे शतक (210*) की बदौलत 381/3 का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानिस्तान 55/5 पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद नबी और उमरजई ने छठे विकेट के लिए 242 रन जोड़ दिए।
नबी ने जहां 136 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं उमरजई ने 115 गेंदों में 149* रन बनाए और नाबाद लौटे।
हालांकि, उनके साहसिक प्रयास आखिर में बेकार चले गए और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
सफलता
जब कप्तान असगर अफगान के शतक से बनाए 338 रन
अफगानिस्तान का पिछला सर्वोच्च वनडे स्कोर 338/10 आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 ग्रेटर नोएडा वनडे में आया था।
मोहम्मद शहजाद ने 43 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी और रहमत शाह ने महत्वपूर्ण 68 रन बनाए।
उसके बाद कप्तान असगर अफगान ने शानदार शतक (101) जड़ते हुए स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
आखिर में शफीकुल्लाह शफीक ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके चलते अफगान टीम ने 34 रनों से जीत हासिल की।
जीत
जब अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे पर दर्ज की जीत
साल 2018 में शारजाह वनडे में अफगान टीम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पर भारी पड़ी थी।
सलामी बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत (54) और शहजाद (36) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। उस दिन रहमत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 114 रन बनाए।
नजीबुल्लाह जादरान ने अंत में शानदार पारी खेली और 51 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए।
इससे टीम ने 333/5 का स्कोर खड़ा किया। आखिर में अफगानिस्तान ने 154 रन से शानदार जीत दर्ज कर ली।
दबाव
जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर बनाया दबाव
अफगानिस्तान ने पिछले साल चटगांव वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 331/9 का विशाल स्कोर बनाया था।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहिम जादरान (100) ने शानदार शतक बनाए और 256 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
हालांकि, इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया, लेकिन उसके बाद टीम विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।
जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 189 रन पर ढेर हो गई।
हार
जब अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मिली हार
इब्राहिम ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 पल्लेकेले वनडे में एक और शानदार पारी खेली थी। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए और 138 गेंदों पर 162 रन की दमदार पारी खेली।
नजीबुल्लाह ने भी 77 रनों का योगदान दिया, जिससे मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313/8 का स्कोर खड़ा कर दिया।
हालांकि, श्रीलंका ने चरिथ असलांका (72 गेंदों पर 83*) की बदौलत 4 विकेट से रोमांचक मुकाबला जीत लिया।