इंग्लिश प्रीमियर लीग के ऑल टाइम बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर एक नजर
इंग्लिश प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर और सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फुटबॉल लीग है। यह इंग्लिश फुटबॉल का टॉप टियर है और इसकी शुरुआत 1992-93 सीजन से हुई थी। अब तक इसके 27 सीजन खेले जा चुके हैं और लीग में कई रिकॉर्ड बनते हुए देखा जा चुका है। एक नजर डालते हैं प्रीमियर लीग के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर।
मैनचेस्टर यूनाइटेड: प्रीमियर लीग केे लीडर्स
शुरुआत कर रहे हैं उस बड़े रिकॉर्ड्स जो बताती है कि इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम कौन सी है और इसके लिए लोगों की जुबान पर केवल रेड डेविल्स मैनचेस्टर यूनाइटेड का नाम आता है। भले ही क्लब ने कुल 20 टॉप टियर खिताब जीते हैं, लेकिन उनके नाम 13 प्रीमियर लीग खिताब दर्ज हैं। यूनाइटेड ने दो बार लगातार तीन बार खिताब को अपने नाम किया है।
83,222 दर्शकों ने रचा इतिहास
ढेर सारे दर्शकों के बीच खेलना हमेशा शानदार होता है और खास तौर से होम टीम के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होता है। प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा अटेंडेंस का रिकॉर्ड 83,222 का है जो फरवरी 2018 में टॉटेन्हम और आर्सनल के बीच हुए मुकाबले में दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि मुकाबला वेंबली में खेला गया था क्योंकि टॉटेन्हम का नया होम ग्राउंड उस समय बन रहा था।
प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाला खिलाड़ी
एक ही टूर्नामेंट में किसी टीम के लिए लंबे समय तक खेलते रहना भी एक बड़ी उपलब्धि है और इससे खिलाड़ी की ईमानदारी का पता चलता है। प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा अपिएरेंस का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी गैरथ बेरी के नाम दर्ज है। बेरी ने अब तक 4 इंग्लिश क्लबों के लिए खेला है और फरवरी 2018 तक वह प्रीमियर लीग में 653 अपिएरेंस कर चुके थे।
प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी
लगातार गोल दागते रहना सबसे जरूरी चीज होती है और प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी एलन शिएरर के नाम दर्ज है। प्रीमियर लीग में 14 सीजन खेलने वाले शिएरर ने ब्लैकबर्न रोवर्स और न्यूकासल यूनाइटेड के लिए खेलते हुए कुल 260 गोल दागे थे। वर्तमान खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो अगुएरो ने 165 गोल दागे हैं।
सर अलेक्स फर्ग्यूसन: प्रीमियर लीग के मिस्टर मैनेजर
किसी क्लब को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मैनेजर की भूमिका काफी अहम होती है और यदि प्रीमियर लीग के सबसे सफल मैनेजर्स की बात करें तो सर अलेक्स फर्ग्यूसन का नाम सबकी जुबान पर आता है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ 13 प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाले फर्ग्यूसन के करीब भी कोई नहीं पहुंच सका है। उन्होंने रिकॉर्ड 27 बार प्रीमियर लीग का मैनेजर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है।
प्रीमियर लीग के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
सबसे ज़्यादा असिस्ट: रयान गिग्स (162) सबसे ज़्यादा क्लीनशीट: पीटर चेक (161) सबसे बड़ी जीत: 9-0 मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम इप्सविच टाउन, मार्च 1995 सबसे ज़्यादा जीत: यूनाइटेड (648) सबसे युवा गोल स्कोरर: जेम्स वॉन (16 साल, 270 दिन) सबसे युवा खिलाड़ी: हार्वी एलियट (16 साल और 30 दिन) सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर: टेडी शेरिंघम (40 साल और 268 दिन) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: जॉन बरिज (43 साल और 162 दिन)