विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने जा रहे 5 सबसे युवा खिलाड़ियों पर एक नजर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी कुछ युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नूर अहमद विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे।
इस बीच आगामी संस्करण के लिए चुने गए 5 सबसे युवा खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
5
रियाज हसन (अफगानिस्तान, 20 साल और 327 दिन)
युवा बल्लेबाज रियाज हसन को अफगानिस्तान की विश्व कप की टीम में जगह मिली है। उन्होंने 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
अब तक उन्होंने 5 वनडे मैचों में 30.00 की औसत से कुल 120 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगा सके हैं।
हसन ने अपना पिछला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए थे।
4
विक्रमजीत सिंह (नीदरलैंड, 20 साल और 264 दिन)
नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह के ऊपर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
वह भारत से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 9 जनवरी, 2003 को पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था।
डच टीम से खेलते हुए अपने युवा वनडे करियर में उन्होंने 25 वनडे मैचों में 32.32 की औसत और 77.17 की स्ट्राइक रेट से 808 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
3
दुनिथ वेल्लालागे (श्रीलंका, 20 साल और 264 दिन)
हाल में समाप्त हुए एशिया कप में दुनिथ वेल्लालागे ने प्रभावित किया था।
उन्होंने 6 मैचों में 17.90 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 10 विकेट लिए थे। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया था।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 15 मैचों में 19 विकेट ले लिए हैं।
2
आर्यन दत्त (नीदरलैंड, 20 साल और 141 दिन)
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त भी विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम में चुने गए हैं। उन्होंने अब तक 25 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।
वह अब तक 27 लिस्ट-A मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
1
नूर अहमद (अफगानिस्तान, 18 साल और 270 दिन)
18 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 13 मैचों में 23.06 की औसत और 7.82 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे।
वह अब तक 2 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2 ही विकेट लिए हैं।
उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर में 11 मैचों में 27.66 की औसत के साथ 18 विकेट चटकाए हैं।
पोल