
IPL में एक पारी में सबसे अधिक रन लुटाने वाले 5 गेंदबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया।
मैच में RR के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए।
इसके साथ ही वह IPL इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
आइए IPL की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#5
रीस टोपली (68 बनाम SRH)
एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टोपली 5वें पायदान पर हैं।
उन्होंने IPL 2024 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते हुए SRH के खिलाफ 4 ओवर में 17 की इकॉनमी से 68 रन लुटाए थे।
इस दौरान वह केवल एक विकेट लेने में सफल रहे थे। उस मैच में SRH ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287/3) खड़ा किया था और आखिर में 25 रनों से जीत दर्ज की थी।
#4
यश दयाल (69 बनाम KKR)
इस सूची में भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल चौथे पायदान पर हैं।
उन्होंने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलेते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे और विकेट रहित रहे थे। उस दौरान उनकी इकॉनमी 17.25 की रही थी।
उस मैच में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई थी।
#3
बासिल थंपी (69 बनाम RCB)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बासिल थंपी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने IPL 2018 में SRH की ओर से RCB के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन लुटाए और विकेट रहित रहे।
उस दौरान उनकी इकॉनमी 17.50 की रही थी। उस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन बनाए थे। जवाब में SRH की टीम 204 रन ही बना पाई और 14 रन से मैच हार गई।
#2
मोहित शर्मा (73 बनाम DC)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने IPL 2024 में GT की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 73 रन लुटाए और कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए थे।
उस दौरान उनकी इकॉनमी 18.25 की रही थी। उस मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत (88*) की पारी से 224/4 का स्कोर बनाया था। GT की टीम 220/8 रन ही बना पाई थी।
#1
जोफ्रा आर्चर (76 बनाम SRH)
इस सूची में अब जोफ्रा आर्चर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। रविवार (23 मार्च) को खेले गए मैच में SRH के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई।
इसके चलते उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 19 की इकॉनमी से 76 रन लुटा दिए और कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए।
SRH ने मैच में IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (286/6) बनाया था। RR की टीम 242 रन ही बना पाई और 44 रन से हार गई।