वनडे क्रिकेट में साल 2023 के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
वनडे क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 एक्शन से भरपूर रहा है। इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे 2 बड़े टूर्नामेंट भी हुए। इस पूरे साल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें बल्ले और गेंद से खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुछ मैचों में बल्लेबाजों ने सभी की उम्मीदों से आगे बढ़ते हुए यादगार पारियां खेल दी, जिन्हें भुला पाना मुमकिन नहीं है। आइए साल 2023 की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर नजर डालते हैं।
शुभमन गिल (208 बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद)
साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम से गिल ने 149 गेंदों में 208 रन की विशाल पारी खेली थी। इससे टीम 349 रन बनाने में कामयाब रही। गिल ने पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े थे। जवाब में न्यूजीलैंड 337 रन ही बना सका और 12 रन से मैच हार गया।
ग्लेन मैक्सवेल (201* बनाम अफगानिस्तान, वनडे विश्व कप 2023)
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए अकेले दम टीम को मैच जिता दिया। 292 रन का पीछा करते हुए कंगारू टीम के 91 रन पर 7 विकेट गिर गए थे। उसके बाद मैक्सवेल ने एक पैर में खिंचाव आने के बाद भी 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने पारी में 21 चौके और 10 बेहतरीन छक्के जड़े थे।
बेन स्टोक्स (182 बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल)
सितंबर में न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम से बेन स्टोक्स ने 124 गेंदों में 182 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके दम पर इंग्लैंड ने 368 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। स्टोक्स ने पारी में 15 चौके और 9 छक्के भी जड़े थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 187 रन पर ढेर हो गई और 181 रन से मैच हार गई।
फखर जमान (180* बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी)
न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने मैच जिताऊ और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 336/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में जमान ने मैच को अकेले हाथों लेते हुए 144 गेंदों में नाबाद 180 रन की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। उस पारी में उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए 17 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
हेनरिक क्लासेन (174 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन)
दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तूफानी और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की ओर से क्लासेन ने मात्र 83 गेंदों में 209.63 की स्ट्राइक रेट 174 रन की विध्वंसक पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 बेहतरीन छक्के जड़े थे। जवाब में कंगारू टीम 252 रन पर ही सिमट गई थी।