वनडे विश्व कप 2023 के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर
वनडे विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह ऑस्ट्रेलिया का 50 ओवर प्रारूप में रिकॉर्ड छठा खिताब रहा। इस संस्करण में कुछ गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। आइए इस विश्व कप के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रविंद्र जडेजा बनाम दक्षिण अफ्रीका
ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326/5 का स्कोर बनाया। जवाब में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। उन्होंने तेम्बा बावुमा का विकेट लेते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को आउट किया। उनकी घातक गेंदबाजी (5/33) के सामने प्रोटियाज टीम महज 83 रन पर सिमट गई थी।
तबरेज शम्सी बनाम पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महज 270 रन पर सिमट गई थी। उस मैच में तबरेज शम्सी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 10 ओवर में 60 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे, जिसमें कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद जैसे प्रमुख बल्लेबाज भी शामिल थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सका था।
मोहम्मद शमी बनाम इंग्लैंड
लीग स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 229/9 का स्कोर बनाया था। इंग्लिश टीम के पास मैच को जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के चलते ऐसा नहीं हो सका। शमी ने अपने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के विकेट भी शामिल थे। इंग्लैंड उस मैच में 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई।
फजलहक फारूकी बनाम श्रीलंका
विश्व कप के 30वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने घातक गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने अपने 10 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे, जिसमें दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और चरित असलंका जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे। पुणे में खेले गए उस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन पर सिमट गई थी और अफगान टीम ने 7 विकेट से वो मुकाबला जीता था।
मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड
विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए 397/4 का स्कोर बनाया। जवाब में शमी ने डेवोन कॉनवे (13) और रचिन रविंद्र (13) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने शतकीय साझेदारी करते हुए संघर्ष दिखाया। इन दोनों बल्लेबाजों को भी शमी ने आउट कर दिया। उन्होंने टॉम लैथम, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन के भी विकेट लिए। शमी ने 57 रन देते हुए 7 विकेट लिए।