
वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए कुछ रोचक मुकाबलों पर एक नजर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
इन दोनों टीमों के बीच इस वैश्विक प्रतियोगिता में जोरदार टक्कर देखने को मिली है और आगामी मुकाबले में भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है।
आइए विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए रोचक मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
2019
2019 विश्व कप का फाइनल मुकाबला
लॉर्ड्स में खेले गए 2019 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया।
खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/8 का स्कोर बनाया। जवाब में बेन स्टोक्स (84*) और जोस बटलर (59) की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 241 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया।
इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। अंत में इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत हासिल की।
2015
जब साउथी के कहर के आगे ढेर हुए थे इंग्लिश बल्लेबाज
2015 विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टिम साउथी ने 33 रन देते हुए 7 विकेट लिए और विपक्षी टीम को महज 123 रन पर ढेर कर दिया।
जवाब में न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने महज 18 गेंदों पर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने 25 गेंद में 77 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
1996
अहमदाबाद में रोचक मुकाबले में जीती थी न्यूजीलैंड
1996 विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को हराया था। एक मुश्किल पिच पर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239/6 का स्कोर बनाया था, जिसमें सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल ने शानदार 101 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 123 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। जीत की तरफ बढ़ रही इंग्लिश टीम अचानक से लड़खड़ा गई और पूरे ओवर खेलने के बाद 228/6 का स्कोर ही बना सकी।
1983
1983 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से दर्ज की थी जीत
1983 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की हार सचमुच दिल तोड़ने वाली थी। डेविड गॉवर (92*) और ग्रीम फाउलर (69) की बदौलत इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए थे।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 रन के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
मुश्किल घड़ी में ज्योफ हॉवर्थ (60) और जेरेमी कोनी (66*) ने मोर्चा संभाला। अंत में रिचर्ड हैडली ने 31 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
1979
जॉन राइट के अर्धशतक के बावजूद हारी थी कीवी टीम
1979 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने नजदीकी मुकाबले में 9 रन से जीत दर्ज की थी।
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में माइक ब्रियरली (53) और ग्राहम गूच (71) के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने 60 ओवरों में 221/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में न्यूजीलैंड से शीर्षक्रम में जॉन राइट ने 69 रन बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और कीवी टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक दोनों टीमें विश्व कप में कुल 10 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 4 में इंग्लैंड को जीत मिली है और 5 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके आलावा 1 मैच टाई रहा था।