IPL के फाइनल मैचों में ये हैं पावरप्ले ओवर्स के सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
यह KKR का तीसरा खिताब रहा, जबकि SRH की टीम दूसरी बार विजेता बनने से चूक गई।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए और KKR ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
IPL के फाइनल मैचों में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर के बारे में जानते हैं।
#1
KKR (72/1 बनाम SRH, IPL 2024)
IPL 2024 के फाइनल में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR को सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लग गया।
KKR से पारी की शुरुआत करने आए नरेन सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
नरेन के विकेट के पतन के बावजूद KKR ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले ओवर्स के बाद 72/1 का स्कोर बनाया।
यह IPL फाइनल में किसी भी टीम का पॉवरप्ले ओवर्स का सबसे बड़ा स्कोर है।
#2
GT (62/0 बनाम CSK, IPL 2023)
इस मैच से पहले IPL फाइनल में सबसे ज्यादा पावरप्ले का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस (GT) के नाम था।
अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 2023 के IPL फाइनल में GT ने पावरप्ले 62/0 का स्कोर बनाया था।
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने पहले 6 ओवरों में CSK के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली थी।
हालांकि, इस मैच में GT को हार का सामना करना पड़ा था और CSK ने अपना 5वां खिताब जीता था।
#3
MI (61/1 बनाम CSK, IPL 2015)
2015 के IPL फाइनल के दौरान कोलकाता में CSK के खिलाफ पावरप्ले में मुंबई इंडियंस ने 61/1 रन बनाए।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद MI को सिर्फ 1 रन पर पार्थिव पटेल के रूप में पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद लेंडल सिमंस और रोहित शर्मा ने MI का मोर्चा संभाला।
मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/5 का स्कोर बनाया था और जवाब में CSK की टीम 161/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
MI (61/1 बनाम DC, IPL 2020)
IPL 2020 के फाइनल में MI ने DC को 5 विकेट से हराया था। दुबई में खेले गए खिताबी मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में MI ने पावरप्ले ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना डाले थे।
MI के कप्तान रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था।
वह 51 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए और MI ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।