
जब गेंदबाजों ने किया कमाल, ये रहे साल 2020 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के कारण इस साल कई सीरीज रद्द या स्थगित कर दी गई। टी-20 विश्व कप जैसा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। हालांकि, इस वैश्विक महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सफल आयोजन हुआ।
साल के अंत होने तक क्रिकेट बहाल होने लगा है। सीमित क्रिकेट के बावजूद इस साल भी कुछ गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।
आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 के बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पर।
#1
जब वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट
KKR के वरुण चक्रवर्ती ने IPL 2020 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट (5/20) हासिल कर टीम को जीत दिलवाई। वरुण ने अपने IPL करियर में पहली बार किसी मैच में पांच विकेट लिए। वह सुनील नारेन के बाद KKR के लिए पांच विकेट लेने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने।
IPL के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया, लेकिन चोट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सके।
#2
एडिलेड टेस्ट में जोश हेजलवुड का घातक स्पेल
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हाल ही में समाप्त हुए एडिलेड टेस्ट में घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलवाई। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
हेजलवुड की उम्दा गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना सकी। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है।
एडिलेड टेस्ट के दौरान हेजलवुड ने अपने 200 विकेट भी पूरे किए।
#3
IPL 2020 में राशिद ने किया सबसे किफायती स्पेल
IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लेग स्पिनर राशिद खान ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 220 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने 17 डॉट बॉल की थी।
उस मुकाबले में राशिद ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए और इस सीजन का सबसे किफायती स्पेल फेंका। इसके अलावा यह IPL का कुल छटवां सबसे किफायती स्पेल रहा।
#4
CSK के टॉप आर्डर पर भारी पड़े ट्रेंट बोल्ट
किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी गति और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। IPL 2020 में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कई मैच में उम्दा गेंदबाजी की।
चेन्नई सुपरकिंग (CSK) के खिलाफ हुए लीग स्टेज मुकाबले में बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और विपक्षी शीर्षक्रम को झकझोर के रख दिया।
बोल्ट ने CSK के खिलाफ 18 रन देकर चार विकेट लिए और उनकी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
#5
जब ब्रॉड ने एक पारी में लिए थे छह विकेट
इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी। इस सीरीज के तीसरे मैच में टेस्ट विशेषज्ञ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी का जादू फिर से देखने को मिला।
उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में ब्रॉड ने चार विकेट लिए थे। दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट 269 रनों से जीता था।
#6
जब नटराजन ने सटीक यॉर्कर से लिया डिविलियर्स का विकेट
IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से टी नटराजन उपयोगी गेंदबाज सिद्ध हुए। अपने सटीक यॉर्कर से उन्होंने पूरी लीग में कई विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हुए महत्वपूर्ण एलिमिनेटर मैच में नटराजन ने यॉर्कर से एबी डिविलियर्स का विकेट लिया। अंतिम ओवर्स में उनकी कसी हुई गेंदबाजी के कारण RCB सिर्फ 131/7 ही बना सकी थी।
इस सीजन में कप्तान डेविड वॉर्नर ने डेथ ओवर्स में उनका भरपूर उपयोग किया था।
ट्विटर पोस्ट
नटराजन का विकेट
Natarajan yorker to dismiss AB Devilliers!!! Straight on to the middle stumps!!! @Natarajan_91#IPL2020 #SRHvsRCB #natarajan #abdevillers #Salemexpress #iplseason13 #IPL #IPL2020playoffs #Ipl #Dream11IPLSRHvRCB #Eliminator #Dream11IPL #SRH #RCBvSRH pic.twitter.com/rPCnE5yNVN
— Sahitya Chourasia (@SahityaChouras1) November 6, 2020