Page Loader
IPL में अब तक ऐसा रहा है अमित मिश्रा का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

IPL में अब तक ऐसा रहा है अमित मिश्रा का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Apr 05, 2021
03:38 pm

क्या है खबर?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करने वाली है। सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से ही होनी है। इस बार DC ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलने वाली है। DC के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं और अमित मिश्रा उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे। एक नजर डालते हैं IPL में अब तक मिश्रा द्वारा किए गए प्रदर्शन पर।

करियर

ऐसा रहा है मिश्रा का IPL करियर

लीग के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक मिश्रा पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा हैैं। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है। वर्तमान समय में वह लीग के दूसरे सबसे अधिक और स्पिनर्स की लिस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिश्रा ने 150 मैचों में 160 विकेट हासिल किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 24.19 का रहा है।

जानकारी

मिश्रा के नाम है ये खास उपलब्धि

मिश्रा उन बेहद कम गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। 2008 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे। मिश्रा ने तीन बार पारी में चार विकेट लिए हैं।

हैट्रिक

तीन IPL हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं मिश्रा

मिश्रा के नाम दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में एक स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है। वह लीग में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने पहली हैट्रिक 2008 में डेक्कन के खिलाफ ली थी। 2011 में डेक्कन के लिए खेलते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी दूसरी और फिर 2015 में सनराइजर्स के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ अपनी तीसरी हैट्रिक ली थी।

IPL 2021

इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं मिश्रा

मिश्रा इस सीजन में लीग के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ सकते हैं। मिश्रा ने DC के लिए खेलते हुए अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। इस सीजन वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल उन्होंने टीम के लिए 95 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं।