कोरोना वायरस के कारण अब तक कौन-कौन से खेल इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं?
क्या है खबर?
चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस लगभग 65 देशों में फैल चुका है। इस वायरस के कारण 3,000 से ज़्यादा लोगों की मौत को चुकी है और 90,000 से ज़्यादा लोग पीड़ित हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। हाल ही में इटली से आए 15 नागरिकों समेत यहां 29 लोगों को कोरोना से पीड़ित पाया गया है।
इस वायरस के कारण कई खेल रद्द या स्थगित हो चुके हैं। आइए उनके बारे में जानें।
क्रिकेट और फुटबॉल
क्रिकेट और फुटबॉल पर ऐसे पड़ा कोरोना का प्रभाव
थाइलैंड में अगले महीने चार देशों की महिला क्रिकेट सीरीज़ खेली जानी थी जिसे रद्द कर दिया गया है।
इस सीरीज़ में मेज़बान थाइलैंड के अलावा आयरलैंड, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं।
वहीं फुटबॉल में कोपा इटैलिया के सेमीफाइनल के दूसरे लेग में युवेंटस और इंटर मिलान के बीच बुधवार की रात के लिए शेड्यूल मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है।
सेरी-ए का एक अन्य मुकाबला भी स्थगित किया जा चुका है।
बैडमिंटन और टेनिस
बैडमिंटन और टेनिस के टूर्नामेंट्स पर भी पड़ा है प्रभाव
21-26 अप्रैल तक होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को चीन से फिलीपींस मूव कराया गया है।
इसका आयोजन फिलिपींस के मनीला में कराया जा सकता है।
वहीं, टेनिस में ATP ने सेकेंड टियर चैलेंज टूर के छह टूर्नामेंट्स को रद्द या स्थगित किया है।
अप्रैल में चीन और मई में उज्बेकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है। साउथ कोरिया के तीन टूर्नामेंट्स और मैड्रिड के एक टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।
एथलेटिक्स
रद्द हो चुके हैं एथलेटिक्स से संबंधित कई इवेंट्स
इसी महीने होने वाले वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
भारतीय धाविका दुती चंद के लिए ओलंपिक की तैयारियों को परखने के लिए यह बेहतरीन प्लेटफॉर्म था।
वहीं, पिछले महीने होने वाली एशियन इंडोर चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया था।
इसके साथ ओलंपिक क्लाविफिकेशन के लिए होने वाली रेसलिंग चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया है।
रेस वॉक चैंपियनशिप के रद्द होने से 13 भारतीय एथलीट्स को झटका लगा है।
अन्य खेल
अन्य खेलों के इवेंट भी हो रहे हैं रद्द या स्थगित
फॉर्मूला वन ने चीन में अगले महीने होने वाली अपनी चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स को रद्द कर दिया है।
ब्रिटिश प्रोफेशनल साइकिलिंग टीम Ineos ने 23 मार्च तक किसी भी साइकिलिंग इवेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
टोक्यो ओलंपिक से पहले टेस्ट के तौर पर खेलने के लिए शेड्यूल की रग्बी की एक टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।
इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने मोरक्को में होने वाले राबैट ग्रैंड प्रिक्स को रद्द कर दिया है।
जानकारी
हाथ मिलाने और सेल्फी लेने से परहेज करेंगे खिलाड़ी
NBA ने अपने खिलाड़ियों को फैंस के साथ हाथ मिलाने और सेल्फी लेने से परहेज करने को कह दिया है। श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी घोषणा कर चुकी है कि वे वहां किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे।
IPL
IPL को लेकर चिंतित नहीं है आयोजक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की चिंता नहीं व्यक्त की जा रही है।
गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था, "फिलहाल इससे IPL के आयोजन पर कोई खतरा नहीं है और हम परिस्थितियों पर निगाह बनाए हुए हैं।"
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि भारत में कोरोना को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।