Page Loader
वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रम, MCA का ऐलान
वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने पर होगा भव्य कार्यक्रम (तस्वीर: एक्स/@MumbaiCricAssoc)

वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रम, MCA का ऐलान

Dec 19, 2024
06:11 pm

क्या है खबर?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भव्य समारोह आयोजित करने जा रहा है। MCA के अध्यक्ष श्री अजिंक्य नाइक ने ऐलान किया कि यह समारोह 12 जनवरी, 2025 को शुरू होगा और इसका समापन 19 जनवरी, 2025 को ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा। 19 जनवरी को होने वाले भव्य समारोह में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

प्रतीक चिन्ह का हुआ अनावरण

MCA के पदाधिकारियों और शीर्ष परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया गया। नाइक ने आगे बताया कि 19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक जारी करने की योजना है। MCA महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार को भी सम्मानित करेगी।

इतिहास 

1974 में बनकर तैयार हुआ था स्टेडियम

वानखेड़े स्टेडियम साल 1974 में बनकर तैयार हुआ था और इसकी दर्शक क्षमता 30,000 से अधिक की है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1975 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जो एक टेस्ट मैच था। इसके बाद साल 1987 में यहां पहला वनडे मैच भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। साल 2012 में यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post