भारत में पहला टेस्ट शतक भावुक लम्हा, पहले केवल पानी ही पिलाता था- उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया है। यह ख्वाजा का भारत में पहला टेस्ट शतक है और इसके बाद उन्होंने भावुक प्रतिक्रिया दी है। ख्वाजा ने कहा, "मैं दो बार पहले भी भारत दौरे पर आ चुका हूं, लेकिन इससे पहले के 8 टेस्ट में मैंने केवल पानी पिलाया था। शतक लगाना मेरे लिए काफी भावुक लम्हा है।"
ख्वाजा ने किया है भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा के लिए दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। हालांकि, इसके बाद दिल्ली में पहली पारी में 81 और इंदौर में पहली पारी में 60 रन बनाकर उन्होंने शानदार वापसी की थी। फिलहाल वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस खबर को शेयर करें