ईशान किशन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौकों के साथ ही 5 छक्के भी जड़े। यह ईशान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
शीर्ष पर है केएल राहुल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर करने वाले विकेटकीपर केएल राहुल हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 3 बार यह कारनामा किया है। सूची में दूसरे नंबर पर ईशान किशन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। दोनों ने ही बतौर विकेटकीपर 2-2 बार 50+ स्कोर बनाया। धोनी ने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 85 पारियों में 1,617 रन बनाए। साथ ही पंत 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 56 पारियों में 987 रन बना चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ईशान का प्रदर्शन
ईशान ने 14 मार्च, 2021 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 30 पारियों में 25.66 की औसत और 123.38 की स्ट्राइक रेट से 744 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह अब तक कोई भी शतक नहीं लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ईशान ने 12 कैच और 3 स्टपिंग की हैं।