वनडे विश्व कप में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है। इस वैश्विक प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे। इस बीच ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
शुभमन गिल
वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल इस साल अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक (208) भी लगाया है। गिल 2023 में 5 वनडे अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस साल वनडे प्रारूप में 2 शतक लगाए हैं और दोनों 60 गेंदों के अंदर बनाए हैं। इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की अविश्वनीय पारी खेलकर इस धाकड़ खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। 2023 में उन्होंने 58.55 की औसत और 151.43 की स्ट्राइक रेट से 527 रन अपने नाम किए हैं।
डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे ने नवंबर 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से सभी प्रारूपों में निरंतरता से रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने विभिन्न परिस्थितियों में अपनी क्षमता साबित की है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय सरजमीं पर खेल चुके हैं और अपने अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इस साल लगभग 50 की औसत के साथ 10 मैचों में 449 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।
हारिस रऊफ
हारिस रऊफ अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। वह खेल की हर परिस्थिति में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे किए थे। इस साल उन्होंने 13 वनडे मैचों में 23.04 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज के लिए हालिया समय शानदार बीता है। वनडे रैंकिंग के शीर्ष गेंदबाज ने इस साल 14 वनडे में 14.70 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वह विश्व कप में भी अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।