Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम के 5 सबसे सफल कोच पर एक नजर 
भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन किया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के 5 सबसे सफल कोच पर एक नजर 

Jul 17, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) को गौतम गंभीर के रूप में नया कोच मिला है। वह साल 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम साल 2013 के बाद पहली बार कोई ICC ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। ऐसे में आइए भारतीय टीम के 5 सबसे सफल कोच पर नजर डालते हैं।

#1

राहुल द्रविड़ 

भारतीय टीम के कोच के रूप में सबसे सफल कार्यकाल द्रविड़ का रहा। उन्होंने 56 वनडे और 77 टी-20 में कोचिंग की, इस दौरान 41 वनडे और 55 टी-20 मुकाबलों में टीम को जीत मिली। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 24 मुकाबलों में कोचिंग की थी। भारतीय टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली थी और सिर्फ 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टी-20 विश्व कप के अलावा उनकी कोचिंग में टीम ने एशिया कप भी जीता था।

#2

गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में भारतीय टीम ने साल 2011 का वनडे विश्व कप जीता था। उन्होंने 33 टेस्ट में कोचिंग की थी। 16 में टीम को जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली और 11 मैच ड्रॉ थे। वनडे में 93 मुकाबलों में वह कोच थे। 59 में जीत और 29 में हार मिली। 1 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे। टी-20 के 18 मैच में 9 में टीम को जीत और 9 में हार मिली थी।

#3

रवि शास्त्री 

रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई। हालांकि, उनका कार्यकाल शानदार रहा था। पहले 2014 से 2016 तक और उसके बाद 2017 से 2021 तक वह कोच रहे। इस दौरान भारत ने 42 में से 24 टेस्ट जीते और केवल 13 में हार मिली थी। भारत ने 79 में से 53 वनडे मैच जीते और केवल 23 में हारे। टी-20 क्रिकेट में भी भारत को 68 में से 46 मैचों में जीत मिली थी।

#4

डंकन फ्लेचर 

डंकन फ्लेचर ने 39 टेस्ट में भारतीय टीम के कोच रहे। इस दौरान 13 मैच में जीत और 17 में हार मिली, जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। वनडे में उन्होंने 107 मैच में कोचिंग दी, 64 में टीम को जीत और 35 में हार मिली। 3 मैच टाई रहे और 5 मैच बेनतीजा रहा। उनकी कोचिंग में 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत और 3 में हार मिली थी। फ्लेचर की कोचिंग में भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

#5

जॉन राइट 

जॉन राइट साल 2000 में भारतीय टीम के कोच बने थे और साल 2005 तक इस पद पर रहे। उन्हें कपिल देव के बाद कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में जीत मिली, इसके अलावा 2003 के विश्व कप फाइनल में टीम पहुंची। राइट की कोचिंग में भारतीय टीम ने 52 टेस्ट खेले और उसे 21 में जीत मिली। वनडे में टीम ने 130 मुकाबले खेले और 68 जीते।