
इन भारतीय खिलाड़ियों ने धोनी के बाद किया था डेब्यू, लेकिन ले चुके हैं संन्यास
क्या है खबर?
दिसंबर 2004 में भारत के लिए अपना पदार्पण करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी आज विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े क्रिकेटर्स में से एक हैं।
धोनी का रुतबा इतना बड़ा है कि वह नौ महीनों से भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी चर्चा आज भी कम नहीं हुई है।
हालांकि, कई भारतीय धोनी के बाद टीम में आने के बावजूद उनसे पहले संन्यास ले चुके हैं।
एक नजर ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स पर।
#1
टी-20 विश्वकप विजेता ने टीम के बाहर से ही लिया संन्यास
तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह एक समय भारतीय तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे।
सितंबर 2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले आरपी ने भारत के लिए 58 वनडे में 69 और 14 टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं।
2007 टी-20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले आरपी ने 11 टी-20 में 15 और 82 IPL मैचों में 90 विकेट लिए हैं।
2011 से भारतीय टीम मेें नहीं आ पाने वाले आरपी ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
#2
हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाला स्पिनर
2008 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इसी साल फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहा है।
ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट में 113 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 18 वनडे में 21 और छह टी-20 में 10 विकेट लिए हैं।
92 IPL मैचों में 89 विकेट लेने वाले ओझा ने 2013 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
#3
2011 विश्वकप जीतने वाला तेज गेंदबाज
मुनफ पटेल ने 2006 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और 2011 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।
उन्होंने 70 वनडे में 86, 13 टेस्ट में 35 और तीन टी-20 मैचो में चार विकेट चटकाए हैं।
सितंबर 2011 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले मुनफ ने नवंबर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहा।
उन्होंने 63 IPL मैचों में 74 विकेट लिए हैं।
#4
भारत के लिए पांच टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज
विक्रम राजवीर (VRV) सिंह ने भारत के लिए अप्रैल 2006 में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने भारत के लिए पांच टेस्ट में आठ विकेट लिए हैं। भारत के लिए खेले दो वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।
19 IPL मैचों में 12 विकेट लेने वाले VRV ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मई 2007 में खेला था।
मार्च 2019 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा।
#5
स्विंग मास्टर ने 2018 में कहा था क्रिकेट को अलविदा
नवंबर 2007 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।
उन्होंने भारत के लिए 68 वनडे में 77, छह टेस्ट में 27 और 10 टी-20 में आठ विकेट लिए हैं।
अक्टूबर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले प्रवीण ने 119 IPL मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं।
प्रवीण ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2012 में खेला था।