इस साल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टार खिलाड़ी
2019 विश्व कप अब ज़्यादा दूर नहीं है। ऐसे में हर देश की क्रिकेट टीम अपनी टीम को मज़बूत करने में लगी हुई है। विश्व कप से पहले सभी टीमें खिताब हासिल करने का दावा कर रही हैं। लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके स्टार खिलाड़ियों ने विश्व कप से कुछ ही समय पहले ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आज हम आप को ऐसे ही 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं।
अपनी लंबी कद-काठी और तेज़ बाउंसर गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता था ये खिलाड़ी
2006 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले द. अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल ने 27 फरवरी 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास की घोषणा की थी। हालांकि मोर्केल ने अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच 30 मार्च 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 2015 विश्व कप में अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मोर्केल का अहम योगदान था। मोर्केल ने 86 टेस्ट में 309, 117 वनडे में 188 और 44 टी-20 में 47 विकेट अपने नाम किए हैं।
मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है ये खिलाड़ी
विश्व के महान बल्लेबाज़ो में से एक एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को अचानक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि वो फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगें। डिविलियर्स के संन्यास लेने से द. अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर काफी कमज़ोर हो गया है, ऐसे में बीच-बीच में ये खबरें भी आती रहती है कि वो वापसी भी कर सकते हैं। डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8,765, 228 वनडे में 9,577 और 78 टी-20 में 1672 रन अपने नाम किए हैं।
आदर्श बल्लेबाज़ी की मिसाल था ये इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने 3 सितंबर 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। कुक ने अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ लंदन में खेला था। कुक उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपने आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच में शतक बनाया है। हालांकि कुक अपने काउंटी क्लब एसेक्स के लिए खेलते रहेंगें। एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट में 12,472, 92 वनडे में 3,204 रन अपने नाम किए हैं।
इस खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, अंतिम टेस्ट में तोड़ सकता है कई रिकॉर्ड
मौजूदा श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक 40 वर्षीय हेराथ इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 6 नवंबर को अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगें। अपने आखिरी टेस्ट मैच में हेराथ, कपिल देव (434) और रिचर्ड हेडली (431) का रिकॉर्ड तोड़ कर टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 7वें नंबर पर आ सकते हैं। हेराथ ने 92 टेस्ट में 430, 71 वनडे में 74 और 17 टी-20 में 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
वेस्ट इंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि वह दुनियाभर में फ्रैंचाइज़ी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगें। 35 वर्षीय ड्वेन ब्रावो ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। वेस्ट इंडीज को 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप जिताने में ड्वेन ब्रावो का अहम योगदान रहा था।