ICC टेस्ट रैंकिंग: लगातार सबसे अधिक दिनों तक नंबर एक रहने वाले 5 गेंदबाज
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हैं। 40 साल के एंडरसन ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है और सर्वाधिक उम्र में नंबर एक बने हैं। इसके साथ ही एंडरसन ने पैट कमिंस का 1,466 से चला आ रहा राज भी खत्म किया है। अब तक केवल एक ही गेंदबाज ऐसा रहा है जिसने लगातार 2,000 से अधिक दिनों तक नंबर एक पर राज किया है।
स्टेन के नाम है विश्व रिकॉर्ड
डेल स्टेन जुलाई 2009 से दिसंबर 2013 के बीच लगातार 2,343 दिनों तक टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रहे थे जो विश्व रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 493 टेस्ट विकेट लेने वाले स्टेन ने दिग्गज कैरेबियन तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस का रिकॉर्ड तोड़ा था जो 1,719 दिनों तक लगातार नंबर एक रहे हैं। मुथैया मुरलीधरन (1,711), कमिंस (1,466) और ग्लेन मैक्ग्राथ (1,306) इस लिस्ट में शामिल हैं।