IPL में डेविड वॉर्नर द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सीजन दर सीजन अदभुत प्रदर्शन किया है। IPL इतिहास में वॉर्नर सबसे ज़्यादा तीन बार औरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक खेले 126 IPL मैचों में वॉर्नर ने 44 अर्धशतक और चार शतकों की बदौलत 4,706 रन बनाए हैं। जिनमें कई बेहतरीन पारियां शामिल हैं। एक नजर डालते हैं IPL इतिहास में वॉर्नर द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
IPL में वॉर्नर की सर्वोच्च पारी
IPL 2017 में वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में IPL की अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के लिए वॉर्नर ने 59 गेंदों में 126 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान वॉर्नर ने 10 चौके और आठ छक्के लगाए। सनराइजर्स ने वॉर्नर की पारी की बदौलत 209/3 का स्कोर खड़ा किया था। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी KKR 161/7 रन ही बना सकी थी।
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली को दिलाई धुंआधार जीत
IPL 2012 के मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (84) की बदौलत 187/4 का स्कोर खड़ा किया था। 188 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सहवाग के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद वॉर्नर ने 54 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। वॉर्नर ने 16.4 ओवर्स में ही मुकाबला जीत लिया था।
IPL में वॉर्नर का पहला शतक
2010 में अपना दूसरा IPL सीजन खेल रहे वॉर्नर ने KKR के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना पहला शतक लगाया था। 38 के स्कोर पर ही दिल्ली ने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन वॉर्नर दूसरे छोर से लगातार धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 69 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। दिल्ली ने 177/4 का स्कोर बनाया और फिर 40 रन से मुकाबला जीत लिया था।
बेयरेस्टो के साथ मिलकर की अदभुत साझेदारी
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने धुंआधार बल्लेबाजी की थी। वॉर्नर ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उन्होंने बेयरेस्टो (114) के साथ पहले विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की थी और उनकी टीम ने 231/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB की पूरी टीम 113 के स्कोर पर ही सिमट गई थी।
गुजरात के खिलाफ दिलाई सनराइजर्स को जीत
IPL 2016 के मुकाबले में गुजरात लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने 13वें ओवर तक 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कप्तान वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 58 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए। 11 चौके और तीन छक्के लगाते हुए वॉर्नर ने आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।