एशेज सीरीज इतिहास की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में जानिए
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिवर्ष खेली जाने वाली एशेज सीरीज इस बार 16 जून से शुरू हो रही है। टेस्ट क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एक एशेज को लेकर क्रिकेट फैंस में गहरी उत्सुकता रहती है। एशेज की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक शानदार एशेज पारी एक खिलाड़ी के करियर को परिभाषित कर सकती है। आइए एशेज सीरीज में खेली गई कुछ खास पारियों के बारे में जानते हैं।
सर डॉन ब्रैडमैन (1930)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सर्वकालीक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने एशेज सीरीज में कई यादगार पारियां खेलीं थी। उनकी एक खास यादगार पारी जिसका जिक्र आज भी होता है वह 1930 की एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले में खेली गई थी। उस मैच में ब्रैडमैन ने 334 रन बनाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। ब्रैडमैन की ओर से एक दिन में बनाए 309 रन अब तक भी एक रिकॉर्ड हैं।
इयान बॉथम (1981)
इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इयान बॉथम ने अपने करियर के दौरान एशेज में कई यादगार प्रदर्शन किए थे। 1981 की एशेज सीरीज को बॉथम के दमदार प्रदर्शन के लिए ही याद किया जाता है। हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी उपयोगिता दिखाई थी। उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड उस मुकाबले में असंभव सी दिख रही जीत हासिल करने में कामयाब रहा था।
एलन बॉर्डर (1993)
एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़े बदलाव लाने वाले शख्स के रूप में जाना जाता है। साल 1993 की एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले में खेली गई उनकी 200 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल करवा दिया था। बॉर्डर जब बल्लेबाजी के लिए आए तब ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में नहीं था। उन्होंने लगभग 9 घंटे तक बल्लेबाजी की। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया ने 2005 तक इंग्लैंड में एक भी सीरीज नहीं हारी थी।
केविन पीटरसन (2005)
2005 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड आई थी तब वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम थी। रिकी पोंटिंग की टीम में कई सर्वकालिक महान खिलाड़ी शामिल थे। केविन पीटरसन ने ओवल टेस्ट के दौरान 158 रनों की यादगार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। पीटरसन ने उस पूरी सीरीज में ग्लेन मैक्गाथ और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेली। उनके प्रदर्शन की बदौलत ही इंग्लैंड सीरीज जीतने में कामयाब रहा था।
पॉल कॉलिंगवुड (2006)
पॉल कॉलिंगवुड भी एशेज सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 2006 की एशेज सीरीज में कॉलिंगवुड ने एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान 206 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। उन्होंने पीटरसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 310 रन जोड़े थे। कॉलिंगवुड 1936 के बाद ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने थे।