Page Loader
भारत में अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पांच बेस्ट वनडे पारियां

भारत में अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पांच बेस्ट वनडे पारियां

लेखन Neeraj Pandey
Mar 10, 2020
09:14 pm

क्या है खबर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 12 मार्च से होनी है। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी और 2015/16 के बाद दक्षिण अफ्रीका पहली बार भारत में वनडे सीरीज़ खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। एक नजर भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पांच बेस्ट वनडे पारियों पर।

#1

जब ग्वालियर में बना वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक

फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था। सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी जिसमें 25 चौके और तीन छक्के शामिल थे। मुकाबले में भारत ने 401/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था और मुकाबला 153 रनों से अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी।

#2

रोहित शर्मा ने खेली थी अदभुत पारी

अक्टूबर 2015 में कानपुर में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 133 गेंदों में 150 रनों की जोरदार पारी खेली। 47वें ओवर में आउट होने से पहले रोहित ने 13 चौके और छह छक्के लगाए थे। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और वे पांच रन से मैच हार गए।

#3

कोहली ने दिलाई भारत को जीत

अक्टूबर 2015 में ही चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 35 रनों पर दो विकेट गंवा चुका था। ऐसे में कोहली ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 140 गेंदों में 138 रनों की जोरदार पारी खेली और भारत को 299 के स्कोर तक पहुंचाया। एबी डिविलियर्स (112) की शानदार पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम 264 रन ही बना सकी और भारत ने 35 रनों से मैच जीत लिया।

#4

संकट में फंसी टीम इंडिया को युवराज ने निकाला बाहर

नवंबर 2005 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच रन पर तीन और 34 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन युवराज सिंह ने एक छोर संभाले रखा और 122 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। 48वें ओवर में रन आउट होने से पहले युवराज ने भारत को 229 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया था, लेकिन युवराज को शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

#5

शास्त्री ने जमाया रंग, लेकिन जीत नहीं सका भारत

नवंबर 1991 में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 287/4 का स्कोर खड़ा किया। रवि शास्त्री ने ओपनिंग करते हुए 109 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट हो गए। इसी मैच में संजय मांजरेकर ने 82 गेंदों में 105 रनों की धुंआधार पारी भी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। अफ्रीका के लिए केप्लेर वेसेल्स ने सबसे ज़्यादा 90 रन बनाए।