
प्रीमियर लीग: मौजूदा समय के 5 बेस्ट फारवर्ड खिलाड़ी
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फुटबॉल लीग है,और यहां प्रतियोगिता बेहद तगड़ी है लेकिन खिलाड़ियों ने कठिन टेस्ट पास करते हुए खुद को स्थापित किया है।
प्रीमियर लीग में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, और यहां हर सीजन नए-नए खिलाड़ी निकलते हैं और अपना करियर संवारते हैं।
प्रीमियर लीग के इतिहास में बहुत सारे शानदार फारवर्ड खिलाड़ियों का नाम दर्ज है, लेकिन आज हम आपको वर्तमान समय के 5 बेस्ट फारवर्ड के नाम बताएंगे।
मैनचेस्टर सिटी
सर्जियो अगुएरो
2011 में प्रीमियर लीग आने के बाद से ही सर्जियो अगुएरो अदभुत साबित हुए हैं। अगुएरो के गोल करने की निरंतरता ने उन्हें इंग्लिश लीग का बेस्ट फिनिशर साबित किया है।
अगुएरो के पास जितना टैलेंट है उसे देखते हुए उनके द्वारा जीती गई 3 ट्रॉफियां काफी कम लगती हैं।
अगुएरो ने सिटी के लिए 295 मैचों में 204 गोल दागे हैं। अगुएरो सिटी के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
टॉटेन्हम
हैरी केन
इस बात में कोई शक नहीं है कि हैरी केन वर्तमान समय में इंग्लैंड के सबसे शानदार फारवर्ड हैं।
केन की निरंतरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि उन्होंने पिछले 3 सीजन में से 2 बार प्रीमियर लीग का गोल्डेन बूट अवार्ड जीता है।
पिछले सीजन उन्होंने टॉटेन्हम के लिए 30 गोल दागे थे जो उनका करियर बेस्ट था। केन ने इसी साल खेले गए फीफा वर्ल्डकप में भी गोल्डेन बूट का अवार्ड जीता था।
आर्सनल
पिएरे एमरिक औबामेयांग
पिएरे एमरिक औबामेयांग ने जनवरी में बोरुशिया डॉर्टमंड से आर्सनल आने के बाद 13 मैचों में 10 गोल दागे थे।
औबामेयांग के पास स्पीड है, और उनकी फिनिशिंग भी कमाल है।
उन्होंने खुद को जर्मनी में भी साबित किया था, और प्रीमियर लीग में भी उन्होंने आते ही सनसनी फैलानी शुरू कर दी है।
इस सीजन की शुरूआत भी औबामेयांग के लिए शानदार रही है, और उनके नाम 10 मैचों में 7 गोल दर्ज हैं।
लिवरपूल
रॉबर्टो फिर्मिनो
लिवरपूल के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली स्टार रॉबर्टो फिर्मिनो को अगर प्रीमियर लीग का सबसे निस्वार्थ भाव वाला खिलाड़ी कहा जाए तो कम नहीं है।
हालांकि फिर्मिनो का खेल जबरदस्त है, और पिछले सीजन सादियो माने, मोहम्मद सालाह और फिर्मिनो की तिकड़ी ने कुल 91 गोल दागे थे।
इन 91 गोल्स में से 27 गोल केवल फिर्मिनो ने दागे थे।
फिर्मिनो 2017-18 सीजन से लिवरपूल के लिए फारवर्ड लाइन की पहली पसंद बन गए हैं।
चेल्सी
ईडन हजार्ड
बेल्ज़ियम के सुपरस्टार ईडन हजार्ड ने चेल्सी के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
हजार्ड की ड्रिबलिंग और दोनों पैरों से फिनिश कर लेने की कला के सभी दीवाने हैं।
चेल्सी के लिए हजार्ड ने अब तक 219 मैचों में कुल 76 गोल दागे हैं, साथ ही 43 असिस्ट भी किए हैं।
इस सीजन हजार्ड एक हैट्रिक के साथ प्रीमियर लीग में केवल 8 मैचों में ही 7 गोल दाग चुके हैं।