
बिग बैश लीग: 2024-25 सीजन से होंगे 43 मैच, 18 मैचों की आएगी कमी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग टूर्नामेंट में मैचों की संख्या घटाई जाएगी। 2024-25 सीजन से टूर्नामेंट में केवल 43 मैच खेले जाएंगे जो वर्तमान समय में खेले जा रहे सीजन से 18 मैच कम होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में सात साल की ब्रॉडकास्ट डील साइन की है जिसके बाद ये बदलाव किए जा रहे हैं।
बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ियों की उपलब्धता और अन्य चीजों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
बदलाव
2017-18 सीजन के बाद हुआ था बदलाव
2017-18 में BBL में कुल 43 मैच खेले गए थे, लेकिन इसके बाद से इसे 61 मैचों का टूर्नामेंट कर दिया गया था। इस फॉर्मेट की कड़ी आलोचना भी होती रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बेस्ट खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए खेलने की वजह से इस लीग में नहीं खेल पाते हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका और UAE में होने जा रही टी-20 लीग के कारण भी BBL बहुत सारे विदेशी खिलाड़ियों को खो देगी।