अगली खबर
वनडे में छठी बार 4 भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट, जानिए आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 19, 2023
05:08 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
पूरी टीम 26 ओवर में 117 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इस मैच में 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
यह वनडे में छठा मौका है जब भारत के 4 बल्लेबाज एक ही मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार ऐसा हुआ है।
आंकड़े
1995 में पहली बार हुआ था ऐसा
1995 में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 भारतीय बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। इसके बाद 1997 में भी पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 के बाद अब 2023 में ऐसा हुआ है।
2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भी 4 भारतीय बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। इन 6 में से 5 बार घरेलू मैच में ऐसा हुआ है।