विश्व कप 2023: भारतीय गेंदबाजों ने की अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की 2 सबसे मजबूत टीमें रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना 5 बार चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम को एक भी बार हार का मुंह नहीं देखना पड़ा।
टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। भारत के 4 गेंदबाज 15 और उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। विश्व कप में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है।
प्रदर्शन
शमी ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए हैं।
वह शुरुआती मुकाबलों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला और उन्होंने अपने आप को सबित कर दिखाया।
जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच में 18, रविंद्र जडेजा ने 10 मैच में 16 और कुलदीप यादव ने 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
2007 में हुआ था ऐसा
वनडे विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से ग्लेन मैक्ग्रा ने सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे। उनके अलावा शॉन टैट ने 23, ब्रैड हॉग ने 21 और नाथन ब्रैकेन ने 16 झटके।
मौजूदा विश्व कप में मोहम्मद सिराज 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर वह फाइनल में 2 विकेट लेते हैं तो विश्व कप में पहली बार ऐसा होगा जब किसी टीम के 5 गेंदबाजों ने 15 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों।