Page Loader
टी-20 क्रिकेट में तीन बार एक पारी में बने 300+ रन, जानिए इन मुकाबलों की कहानी
बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ इतिहास रच दिया था

टी-20 क्रिकेट में तीन बार एक पारी में बने 300+ रन, जानिए इन मुकाबलों की कहानी

May 21, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट को तेज रफ्तार और रोमांच के लिए जाना जाता है, लेकिन जब एक पारी में कोई टीम 300 से ज्यादा रन बना दे, तो यह इतिहास बन जाता है। अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 3 बार ऐसा चमत्कार हो चुका है। इन मुकाबलों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और रनों का अंबार लगाया। ऐसे में आइए उन ऐतिहासिक मुकाबलों की कहानी जानते हैं, जहां रनों की बरसात ने सबको चौंका दिया।

#1

 बड़ौदा बनाम सिक्किम (349/5) 

टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 349/5 का है। बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सिक्किम के खिलाफ ये रन बनाए थे। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भानु पनिया ने 134 रन की पारी खेली थी। विष्णु सोलंकी (50), शिवालिक शर्मा (55) और अभिमन्यु सिंह राजपूत (53) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। सिक्किम 20 ओवर में 86/7 का स्कोर ही बना पाई थी। बड़ौदा को 263 रन से जीत मिली थी।

#2

जिम्बाब्वे बनाम  गाम्बिया (344/4) 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और गाम्बिया के बीच 2024 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का 12वां मुकाबला खेला गया था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था। सिकंदर रजा ने 133 रन की पारी खेली थी। तडिवानाशे मारुमानी (62), ब्रायन बेनेट (50) और क्लाइव मदांडे (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। जवाब में गाम्बिया की टीम 54 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिम्बाब्वे को उस मुकाबले में 290 रनों से जीत मिली थी।

#3

नेपाल बनाम  मंगोलिया (314/3) 

नेपाल क्रिकेट टीम और मंगोलिया क्रिकेट टीम के बीच एशियन गेम्स 2023 का पहला मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 314/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कुशल मल्ला ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी। रोहित पौडेल (61) और दीपेन्द्र सिंह ऐरी (52) के बल्ले से अर्धशतक निकले थे। जवाब में मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रन ही बना पाई थी। नेपाल को उस मुकाबले में 273 रन से बड़ी जीत मिली थी।

#4

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बना दिए थे 297 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच साल 2024 में टी-20 सीरीज खेली गई थी। इसके तीसरे मुकाबले में भारत ने 297/6 का स्कोर बना दिया था। संजू सैमसन के बल्ले से 111 रन निकले थे। सूर्यकुमार यादव ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बना दिए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 164/7 का स्कोर ही बना पाई। भारतीय टीम को 133 रन से जीत मिली थी।