शुभमन गिल ने अपने पहले एशिया कप में बनाए 302 रन, हासिल की ये उपलब्धि
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब जीता था। टूर्नामेंट में शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 पारियों में 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए। वह डेब्यू एशिया कप टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 2008 में ऐसा किया था।
एशिया कप 2008 में धोनी-रैना का प्रदर्शन
एशिया कप 2008 में रैना ने 6 मुकाबलों में 110.39 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। धोनी ने एशिया कप 2008 के 6 मैच की 5 पारियों में 327 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 109 की और स्ट्राइक रेट 91.34 की रही थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे।
एशिया कप में गिल का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने 10 रन बनाए थे। 5वें मुकाबले में नेपाल के खिलाफ उन्होंने 67* रन की पारी खेली थी। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन जड़े थे। साथ ही सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। फाइनल में गिल 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।