
IPL 2025: KKR के 3 खिलाड़ियों के बल्ले जांच में निकले अवैध, जानिए क्या है नियम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वां मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 16 रन से जीत मिली। PBKS ने 111 रन बनाए थे और जवाब में KKR 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मैच में एक बड़ी घटना भी देखने को मिली। KKR के 3 खिलाड़ी आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया और सुनील नरेन का बल्ला जांच में फेल हो गया। इसके बाद उन्हें बल्ला बदलना पड़ा।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
सलामी बल्लेबाज नरेन का बल्ला जब रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद ने जांचा तो उनके बल्ले का मोटा हिस्सा गेज (बैट को जांचने का यंत्र) को पार करने में विफल रहा। वह मैच में 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद 11वें ओवर में रसेल जब बल्लेबाजी करने आए तो अंपायर साईदर्शन कुमार ने जांचा तो उनका बल्ला भी पास नहीं हो पाया।
गेंदबाज नोर्किया के साथ भी यही हुआ। सभी बल्लेबाजों को अपना बल्ला बदलना पड़ा।
नियम
क्या कहता है नियम?
नियमों के अनुसार बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बल्ले के बीच वाले हिस्से की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से ज्यादा नहीं हो सकती है।
किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती है। वहीं, बल्ले की लंबाई शीर्ष से नीचे तक 38 इंच (96.4 सेमी) से ज्यादा नहीं हो सकती।
इस सीजन से पहले बल्ले की जांच नहीं होती थी।
मैच
मुकाबले में क्या हुआ?
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में PBKS ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जवाब में KKR की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गई।
PBKS ने IPL इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।
इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के नाम पर था। बता दें कि CSK ने 116 रन (बनाम PBKS, 2016) बनाने के बाद मैच जीता था।